धनबाद: बाघमारा के सिजुवा में कांग्रेस प्रदेश सचिव के आवास पर संचालित स्व. राजीव गांधी जन आहार केंद्र में हर रोज की तरह जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन वितरण किया जा रहा है. आज इस केंद्र में जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन वितरण करने कांग्रेस की महागामा विधायक दीपिका सिंह मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची और लॉकडाउन से प्रभावित परिवारों के बीच भोजन वितरण करने का काम किया. साथ ही जरूरतमंद लोगों से उनका हाल चाल भी लिया. वहीं, मौके पर पार्टी की प्रदेश महिला अध्यक्ष गुंजन सिंह सहित कई स्थानीय महिला नेत्री उपस्थित रहीं.
महागामा विधायक दीपिका सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कोरोना काल में कांग्रेस पार्टी प्रभावित लोगों की सेवा कर रही है. सभी कार्यकर्ता इसके लिये तत्पर है. रणविजय सिंह इस कोरोना काल में पूरे मन से लोगों की सेवा कर मानव धर्म निभा रहे है. इसके लिए उन्होंने रणविजय सिंह का धन्यवाद किया है.
पढ़ें:घरेलू राजनीति की वजह से बदल रहा है नेपाल, जानें क्या कहते हैं विशेषज्ञ
विधायक दीपिका सिंह ने चुनाव आयोग द्वारा विधायक प्रदीप यादव और बंधु तिर्की को कांग्रेस का नहीं मानने वाले सवाल पर कहा कि चुनाव आयोग सहित जितनी भी स्वतंत्र संस्थाएं है, जिसपर आंख बंद कर लोग भरोसा करते है उन सभी को केंद्र सरकार ध्वस्त करने का काम कर रही है. पिछली भाजपा सरकार में दूसरे पार्टी से छः विधायक भाजपा में शामिल हुई थी. पूरे पांच साल के कार्यकाल में इस पर स्पीकर ने अपना फैसला नहीं दिया. भाजपा पार्टी खरीदो, सरकार खरीदो पार्टी है इस बात को कांग्रेस के राहुल गांधी कई बार कह चुके है. केंद्र सरकार के इशारे पर सभी स्वतंत्र संस्थाएं काम कर रही है. राज्य सभा चुनाव में कांग्रेस के राज्यसभा प्रत्यासी जीत दर्ज करेंगे. झारखंड जो राज्यसभा चुनाव में खरीद फरोख्त के लिये बदनाम है. उसे इस बार कांग्रेस ने खत्म कर दिया है. भाजपा विधानसभा चुनाव में आजसू से गठबंधन नहीं की थी. उसे भी अब अपनी तरफ लाने में लगी है. अगर इस बार खरीद फरोख्त हुआ तो भाजपा की केंद्र सरकार जिम्मेदार होगी.
पीएम केयर्स के पैसे से सरकार बनाने के लिये खरीद फरोख्त में उपयोग किया जा रहा है. वहीं स्कूल द्वारा रिएडमिशन के नाम पर किसी अन्य नाम से पैसा लिया जा रहा तो सरकार को बताए स्कूल पर कार्रवाई की जाएगी. माफी से मिडिल क्लास परिवार को राहत दिया गया है. बाबूलाल के चिट्ठी के सवाल पर कहा कि झारखंड के हिस्से का पैसा केंद्र सरकार से दिलाए तो बाबूलाल के कदम का स्वागत करेंगी.