धनबादः लोयाबाद थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग से शादी कर साथ रह रहे युवक के खिलाफ लड़की की मां ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. इस मामले में पुलिस ने प्रेमी वाल्मीकि भुइयां, कार्तिक पासवान, पंकज पासवान, राजू भुइयां, अजय भुइयां, धर्मराज भुइयां और संतोष भैया के खिलाफ को पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने प्रेमी वाल्मीकि भुइयां को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया है. वहीं नाबालिग की मेडिकल की जांच कराई गई है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में बेची गई रांची की बेटी का किया गया रेस्क्यू, जल्द वापस लाई जाएगी
लोयाबाद थाना की पुलिस ने बुधवार की रात प्रेमी जोड़े को पकड़ा था. इसके बाद दोनों को थाने लाया गया. इसके बाद प्रेमिका की मां ने थाने में प्रेमी के खिलाफ लिखित शिकायत दी. लड़की मां ने बताया कि आरोपी ने उनकी नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर उससे शादी की और जबरन अपने घर में ले जाकर रखा. इस आरोप के बाद पुलिस ने प्रेमी वाल्मीकि भुइयां को गिरफ्तार कर लिया.
ये है मामला
नाबालिग लड़की ने 6 सितंबर को युवक से मंदिर में शादी रचा ली थी और युवक के साथ ही रह रही थी. सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी ने प्रेमी जोड़े को पकड़ लिया और थाने लाकर पूछताछ की. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच चार वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था.