ETV Bharat / state

विशेष रथ पर सवार होंगे भगवान जगन्नाथ, आईआईटियन की टीम ने किया है तैयार - झारखंड न्यूज

धनबाद में इस बार विशेष रथ पर सवार होकर भगवान जगन्नाथ की यात्रा निकलेगी. इस बार भगवान हाइड्रोलिक रथ पर सवार होंगे.

Lord Jagannath Rath Yatra will take place in Dhanbad on special chariot
Lord Jagannath Rath Yatra will take place in Dhanbad on special chariot
author img

By

Published : Jun 20, 2023, 10:22 AM IST

Updated : Jun 20, 2023, 10:45 AM IST

देखें वीडियो

धनबादः इस्कॉन पिछले साल की तरह इस बार भी भव्य आकर्षक रथयात्रा यात्रा निकाल रही है. इसको लेकर धनबाद इस्कॉन से जुड़े 7 आईआईटियन छात्रों ने इस बार अद्भुत और मोटर से संचालित होने वाले रथ का निर्माण किया है. इस बार की रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ हाइड्रोलिक रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण करेंगे.

ये भी पढ़ेंः रांची में रथ यात्रा को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने की है विशेष व्यवस्था, जानिए किन मार्गों से होकर आप पहुंच सकते हैं मेला

रथ की 15 फीट के गुंबज की ऊंचाई को और बढ़ा कर 30 फीट तक कर दिया गया है. इसके साथ ही इस पूरे रथ में भगवान जगन्नाथ के सेवक के रूप में स्थापित किए गए चार घोड़े भी आकर्षण के केंद्र हैं. इस्कॉन के सदस्यों की मानें तो इस बार जगरनाथ रथ यात्रा में 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी.

भगवान जगन्नाथ की जिस विशेष रथ से यात्रा निकाली जाएगी, उसे तैयार करने वाले छात्र और इस्कॉन सदस्य ने बताया कि 7 आईआईटियन छात्रों के द्वारा रथ को तैयार किया गया है, जिसकी लागत 5 लाख रुपये है. 15 दिनों में यह पूरी तरह से तैयार कर लिया गया. बिजली के तार या पेड़ की टहनी यात्रा के दौरान आने पर गुंबज को नीचे करने की तकनीक है. रथ के गुंबज को 15 फीट से 30 फीट तक किया जा सकता है.

धनबाद इस्कॉन अध्यक्ष ने कहा कि इस बार भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा भव्य आकर्षक रहेगी. हजारों लोग उपस्थित होंगे. आदिवासी समाज के लोग भी इसमें शामिल होंगे. कई व्यवसायी अपना सहयोग दे रहे हैं. धनबाद में जगन्नाथ रथ यात्रा स्टील गेट जगरनाथ हॉस्पिटल से शुरू होकर जिले के गोल्फ ग्राउंड में जाकर समाप्त होगी. जहां महाप्रसाद भोग की भी व्यवस्था की गई है. बता दें कि श्रद्धालुओं को इस भीषण गर्मी में परेशानी ना हो इसलिए बीच-बीच में जमीन पर पानी के फुहारें भी भ्रमण के दौरान भक्तों पर बरसाए जाएंगे. इस दौरान अलग अलग जिलों से आए कलाकारों के द्वारा कुचीपुड़ी, कथक नृत्य की भी प्रस्तुति की जाएगी.

देखें वीडियो

धनबादः इस्कॉन पिछले साल की तरह इस बार भी भव्य आकर्षक रथयात्रा यात्रा निकाल रही है. इसको लेकर धनबाद इस्कॉन से जुड़े 7 आईआईटियन छात्रों ने इस बार अद्भुत और मोटर से संचालित होने वाले रथ का निर्माण किया है. इस बार की रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ हाइड्रोलिक रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण करेंगे.

ये भी पढ़ेंः रांची में रथ यात्रा को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने की है विशेष व्यवस्था, जानिए किन मार्गों से होकर आप पहुंच सकते हैं मेला

रथ की 15 फीट के गुंबज की ऊंचाई को और बढ़ा कर 30 फीट तक कर दिया गया है. इसके साथ ही इस पूरे रथ में भगवान जगन्नाथ के सेवक के रूप में स्थापित किए गए चार घोड़े भी आकर्षण के केंद्र हैं. इस्कॉन के सदस्यों की मानें तो इस बार जगरनाथ रथ यात्रा में 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी.

भगवान जगन्नाथ की जिस विशेष रथ से यात्रा निकाली जाएगी, उसे तैयार करने वाले छात्र और इस्कॉन सदस्य ने बताया कि 7 आईआईटियन छात्रों के द्वारा रथ को तैयार किया गया है, जिसकी लागत 5 लाख रुपये है. 15 दिनों में यह पूरी तरह से तैयार कर लिया गया. बिजली के तार या पेड़ की टहनी यात्रा के दौरान आने पर गुंबज को नीचे करने की तकनीक है. रथ के गुंबज को 15 फीट से 30 फीट तक किया जा सकता है.

धनबाद इस्कॉन अध्यक्ष ने कहा कि इस बार भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा भव्य आकर्षक रहेगी. हजारों लोग उपस्थित होंगे. आदिवासी समाज के लोग भी इसमें शामिल होंगे. कई व्यवसायी अपना सहयोग दे रहे हैं. धनबाद में जगन्नाथ रथ यात्रा स्टील गेट जगरनाथ हॉस्पिटल से शुरू होकर जिले के गोल्फ ग्राउंड में जाकर समाप्त होगी. जहां महाप्रसाद भोग की भी व्यवस्था की गई है. बता दें कि श्रद्धालुओं को इस भीषण गर्मी में परेशानी ना हो इसलिए बीच-बीच में जमीन पर पानी के फुहारें भी भ्रमण के दौरान भक्तों पर बरसाए जाएंगे. इस दौरान अलग अलग जिलों से आए कलाकारों के द्वारा कुचीपुड़ी, कथक नृत्य की भी प्रस्तुति की जाएगी.

Last Updated : Jun 20, 2023, 10:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.