धनबाद: केंदुआडीह थाना क्षेत्र के गोधर कुर्मीडीह बस्ती के नजदीक बाइकसवार बदमाशों ने एक सर्राफा व्यवसायी को निशाना बनाया है. अपराधियों ने करीब साढ़े पांच किलो की चांदी बंदूक दिखाकर लूट ली है. घटना मंगलवार रात की है, भुक्तभोगी व्यवसायी ने इस मामले की शिकायत पुलिस से कर दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें: Latehar Crime News: अपराधियों ने पेट्रोल पंप को बनाया निशाना, बंदूक के बल पर लूट लिए पैसे, जांच में जुटी पुलिस
सर्राफा व्यवसायी बस्ताकोला सोनार पट्टी के रहनेवाले हैं. लूटे हुए चांदी की कीमत लगभग दो लाख बीस हजार बताई जा रही है. इस घटना को लेकर पीड़ित सर्राफा व्यवसायी विजय वर्मा ने बताया कि वो केंदुआ से वो अपने स्टाफ अमित वर्मा के साथ स्कूटी से घर की तरफ लौट रहे थे, तभी गोधर कुर्मीडीह बस्ती के नजदीक मोटरसाइकिल ने पीछे से हमारी स्कूटी में धक्का मार दिया. जिसके कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गयी. हम दोनों सड़क पर गिर गए, इस क्रम में हम दोनों को चोट भी लगी.
इसी दौरान बाइक पर सवार तीन अपराधी हमलोगों के नजदीक पहुंचे और हथियार दिखा कर, स्टाफ के हाथों में थैला में रखा साढ़े पांच किलो चांदी छीनने लगे. अमित ने थैले में रखी चांदी को बचाने का बहुत प्रयास किया, लेकिन अपराधियों ने गोली मारने का भय दिखा कर जान से मारने की धमकी दी और थैला छीन लिया. इस घटना के बाद सर्राफा व्यवसायी बस्ताकोला अपने घर किसी तरह पहुंचा और घर वालों को इस घटना की जानकारी दी. फिर इसके बाद केंदुआ लौटकर पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद केंदुआडीह पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.