ETV Bharat / state

पुलिस प्रताड़ना मामला:  रेल आईजी को राज्य अनुसूचित जाति आयोग का पत्र, एसपी को जल्द कराएं हाजिर - ईटीवी झारखंड न्यूज

डीआइजी कार्यालय के पुलिसकर्मियों की शिकायत पर राज्य अनुसूचित जाति आयोग ने रेल आईजी सुमन गुप्ता को पत्र लिखा, जिसमें रेल एसपी श्रीकांत सुरेश रांव खोत्रे को सात दिनों के भीतर आयोग के समक्ष उपस्थित कराने को कहा है. रेल एसपी पर विभागीय कार्रवाई की जांच से जुड़े एक मामले में पुलिसकर्मियों को प्रताड़ित करने का आरोप है.

फाइल फोटो
author img

By

Published : Jul 2, 2019, 5:37 AM IST

धनबाद: झारखंड के रेल डीआइजी कार्यालय के पुलिसकर्मियों की शिकायत पर राज्य अनुसूचित जाति आयोग गंभीर है. आयोग ने सोमवार को रेल आईजी सुमन गुप्ता को पत्र लिखा है. आयोग ने पत्र के जरिये रेल एसपी श्रीकांत सुरेश रांव खोत्रे को सात दिनों के भीतर आयोग के समक्ष उपस्थित कराने को कहा है.

Letter from Scheduled Castes Commission to Rail IG in dhanbad
फाइल फोटो

राज्य अनुसूचित जाति आयोग ने रेल आईजी को कहा गया है कि वह रेल एसपी सात दिनों के भीतर उपस्थित करवाएं या तथ्यपरक रिपोर्ट आयोग को दें, ताकि इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जा सके. पुलिसकर्मी विकास कुमार रजक की शिकायत पर रेल एसपी धनबाद श्रीकांत सुरेश राव खोत्रे को आयोग ने पंद्रह दिनों के भीतर खुद या फोन के माध्यम से अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया था. अवधि खत्म होने के बाद राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष शिवधारी राम ने रेल आईजी सुमन गुप्ता को सोमवार को पत्र भेजा है.

अनुसूचित जाति आयोग ने पत्र में लिखा है कि 30 मई को आयोग ने तात्कालिन रेल एसपी धनबाद श्रीकांत सुरेश राव खोत्रे को हाजिर होने का निर्देश दिया था, लेकिन वह आयोग के समक्ष हाजिर नहीं हुए. इस मामले में रेल एसपी को भी सोमवार को पत्र भेजा गया है. रेल एसपी श्रीकांत सुरेश राव खोत्रे को वर्तमान में पद से हटाकर पुलिस मुख्यालय में योगदान देने का निर्देश दिया गया है. पद पर रहते हुए विभागीय कार्रवाई की जांच से जुड़े एक मामले में पुलिसकर्मियों ने प्रताड़ित करने का आरोप रेल एसपी पर लगाया था.

धनबाद: झारखंड के रेल डीआइजी कार्यालय के पुलिसकर्मियों की शिकायत पर राज्य अनुसूचित जाति आयोग गंभीर है. आयोग ने सोमवार को रेल आईजी सुमन गुप्ता को पत्र लिखा है. आयोग ने पत्र के जरिये रेल एसपी श्रीकांत सुरेश रांव खोत्रे को सात दिनों के भीतर आयोग के समक्ष उपस्थित कराने को कहा है.

Letter from Scheduled Castes Commission to Rail IG in dhanbad
फाइल फोटो

राज्य अनुसूचित जाति आयोग ने रेल आईजी को कहा गया है कि वह रेल एसपी सात दिनों के भीतर उपस्थित करवाएं या तथ्यपरक रिपोर्ट आयोग को दें, ताकि इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जा सके. पुलिसकर्मी विकास कुमार रजक की शिकायत पर रेल एसपी धनबाद श्रीकांत सुरेश राव खोत्रे को आयोग ने पंद्रह दिनों के भीतर खुद या फोन के माध्यम से अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया था. अवधि खत्म होने के बाद राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष शिवधारी राम ने रेल आईजी सुमन गुप्ता को सोमवार को पत्र भेजा है.

अनुसूचित जाति आयोग ने पत्र में लिखा है कि 30 मई को आयोग ने तात्कालिन रेल एसपी धनबाद श्रीकांत सुरेश राव खोत्रे को हाजिर होने का निर्देश दिया था, लेकिन वह आयोग के समक्ष हाजिर नहीं हुए. इस मामले में रेल एसपी को भी सोमवार को पत्र भेजा गया है. रेल एसपी श्रीकांत सुरेश राव खोत्रे को वर्तमान में पद से हटाकर पुलिस मुख्यालय में योगदान देने का निर्देश दिया गया है. पद पर रहते हुए विभागीय कार्रवाई की जांच से जुड़े एक मामले में पुलिसकर्मियों ने प्रताड़ित करने का आरोप रेल एसपी पर लगाया था.

Intro:पुलिस प्रताड़ना मामला - रेल आईजी को आयोग का पत्र, एसपी को हाजिर कराएं

झारखंड के रेल डीआइजी कार्यालय के पुलिसकर्मियों की शिकायत पर राज्य अनुसूचित जाति आयोग गंभीर है। आयोग ने सोमवार को रेल आईजी सुमन गुप्ता को पत्र लिखा है। रेल आईजी को कहा गया है कि वह रेल एसपी श्रीकांत सुरेश रांव खोत्रे को सात दिनों के भीतर आयोग के समक्ष उपस्थित करवाएं या तथ्यपरक रिपोर्ट आयोग को दें, ताकि इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जा सके।

पंद्रह दिनों की डेडलाइन में नहीं दिया जवाब

पुलिसकर्मी विकास कुमार रजक की शिकायत पर रेल एसपी धनबाद श्रीकांत सुरेश राव खोत्रे को आयोग ने पंद्रह दिनों के भीतर खुद या संचार माध्यम से अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया था। पंद्रह दिन की अवधि खत्म होने के बाद राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष शिवधारी राम ने रेल आईजी सुमन गुप्ता को सोमवार को पत्र भेजा गया है। पत्र में आयोग ने लिखा है कि कि 30 मई को आयोग ने तात्कालिन रेल एसपी धनबाद श्रीकांत सुरेश राव खोत्रे को हाजिर होने का निर्देश दिया था। लेकिन वह आयोग के समक्ष हाजिर नहीं हुए। रेल एसपी को भी इस संबंध में सोमवार को पत्र भेजा गया है। गौरतलब है कि रेल एसपी श्रीकांत सुरेश राव खोत्रे को वर्तमान में पद से हटाकर पुलिस मुख्यालय में योगदान देने का निर्देश दिया गया है। पद पर रहते हुए विभागीय कार्रवाई की जांच से जुड़े एक मामले में पुलिसकर्मियों ने प्रताड़ित करने का आरोप रेल एसपी पर लगाया था।
.................

आईजी रेल सुमन गुप्ता की फाइल फोटोBody:1Conclusion:2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.