धनबाद: झारखंड के रेल डीआइजी कार्यालय के पुलिसकर्मियों की शिकायत पर राज्य अनुसूचित जाति आयोग गंभीर है. आयोग ने सोमवार को रेल आईजी सुमन गुप्ता को पत्र लिखा है. आयोग ने पत्र के जरिये रेल एसपी श्रीकांत सुरेश रांव खोत्रे को सात दिनों के भीतर आयोग के समक्ष उपस्थित कराने को कहा है.
![Letter from Scheduled Castes Commission to Rail IG in dhanbad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/3719454_ig.jpg)
राज्य अनुसूचित जाति आयोग ने रेल आईजी को कहा गया है कि वह रेल एसपी सात दिनों के भीतर उपस्थित करवाएं या तथ्यपरक रिपोर्ट आयोग को दें, ताकि इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जा सके. पुलिसकर्मी विकास कुमार रजक की शिकायत पर रेल एसपी धनबाद श्रीकांत सुरेश राव खोत्रे को आयोग ने पंद्रह दिनों के भीतर खुद या फोन के माध्यम से अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया था. अवधि खत्म होने के बाद राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष शिवधारी राम ने रेल आईजी सुमन गुप्ता को सोमवार को पत्र भेजा है.
अनुसूचित जाति आयोग ने पत्र में लिखा है कि 30 मई को आयोग ने तात्कालिन रेल एसपी धनबाद श्रीकांत सुरेश राव खोत्रे को हाजिर होने का निर्देश दिया था, लेकिन वह आयोग के समक्ष हाजिर नहीं हुए. इस मामले में रेल एसपी को भी सोमवार को पत्र भेजा गया है. रेल एसपी श्रीकांत सुरेश राव खोत्रे को वर्तमान में पद से हटाकर पुलिस मुख्यालय में योगदान देने का निर्देश दिया गया है. पद पर रहते हुए विभागीय कार्रवाई की जांच से जुड़े एक मामले में पुलिसकर्मियों ने प्रताड़ित करने का आरोप रेल एसपी पर लगाया था.