धनबाद: जिले के बाघमारा में देर रात डीएसपी ने अवैध कोयला उत्खनन स्थल पर छापेमारी की. इस दौरान कार्रवाई करते हुए अवैध कोयला सहित एक पिकअप वाहन को जब्त किया.
बाघमारा डीएसपी नितिन खंडेलवाल ने बुधवार देर रात्रि भाटडीह सात नंबर गौलाई स्थित अवैध उत्खनन स्थल के समीप जंगल में छापेमारी की. वहीं, डीएसपी की इस कार्रवाई से अवैध कोयला कारोबार से जुड़े लोगों में खलबली मच गई है. जानकारी के अनुसार बाघमारा डीएसपी दलबल के साथ देर रात घटनास्थल पर पहुंचे थे. छानबीन के दौरान एक गड्ढे से प्लास्टिक बोरे में बंधा अवैध उत्खनन का कोयला भारी मात्रा में पाया गया. वहीं, पुलिस को जब्त कोयले ले जाने के लिए कई ट्रैक्टर को मंगाना पड़ा. पुलिस अहले सुबह ही सभी अवैध कोयले को जब्त कर ओपी ले आई.
ये भी पढ़ें- शर्मनाकः घाटशिला में शव को हाथ ठेले से अस्पताल ले गए ग्रामीण, प्रशासन ने कोरोना जांच के चलते रोका था दाह संस्कार
भाटडीह ओपी प्रभारी हेमन राम ने बताया कि डीएसपी के आदेश पर यहां पहुंचे हैं और देर रात डीएसपी उक्त स्थान पर छापेमारी किए थे. वहीं, भारी मात्रा में अवैध कोयला सहित एक पिकअप वाहन को जब्त किया गया है. फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि कई बार बीसीसीएल को बोले हैं कि इस तरह के अवैध खुले खनन स्थल को मिट्टी भर कर बंद करे मगर उस पर कोई सुनवाई नहीं हुई है.