धनबादः बीसीसीएल वेस्ट मोदीडीह कोलियरी कतरास एरिया चार के तेतुलमारी में किसानों से जमीन का अधिग्रहण किया गया. अधिग्रहित जमीन पर बीसीसीएल की आउटसोर्सिंग कंपनी की ओर से खनन शुरू कर दिया गया है. लेकिन रैयतों को अब तक मुआवजा नहीं मिल सका है. अब बीसीसीएल प्रबंधन से नाराज रैयतों ने अपनी जमीन पर बैठों और गृह निर्माण करो आंदोलन शुरू किया है. बता दें कि 32 रैयत ऐसे हैं जिन्हें अब तक मुआवजा नहीं मिला है.
यह भी पढ़ेंःभू-रैयतों ने भौंरा एरिया में की आर्थिक नाकेबंदी, कहा- सीओ की रिपोर्ट के अनुसार देना होगा मुआवजा
आंदोलन कर रहे रैयतों ने कहा कि आंदोलन के पहले चरण में अपनी जमीन पर बैठो की शुरुआत की गई है. इसके बावजूद मुआवजा राशि की भुगतान नहीं होती है तो अधिग्रहित जमीन पर गृह निर्माण आंदोलन शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन यदि मुआवजा नहीं देता है तो हम अपनी जमीन पर खनन नहीं होने देंगे.
कहां है फंसा पेंच
रैयतों ने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन की ओर से साल 2012 में भूमि अधिग्रहण नीति के तहत मुआवजा देने की बात कही गई. लेकिन हम नई जमीन अधिग्रहण मूल्य निर्धारण नीति 2013 के तहत मुआवजे की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रबंधन के समक्ष कई बार अपनी मांग रखे हैं. लेकिन प्रबंधन हमारी मांग पर कोई ध्यान नहीं दे रही है. प्रबंधन के रवैया से परेशान होकर आंदोलन शुरू किए हैं. उन्होंने कहा कि हमारी मांगें जब तक पूरी नहीं की जाती है, तब तक चरणबद्ध आंदोलन जारी रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि हर बार प्रशासन और सीआईएसएफ का धौंस दिखाकर अपनी मनमानी करता आ रहा है. इस बार बीसीसीएल की मनमानी नहीं चलने दी जाएगी.