धनबाद: रेल नगरी गोमो के हरिहरपुर थाना क्षेत्र के कालीपाड़ा रेलवे क्वार्टर में रहने वाले कैरिज एंड वैगन डिपार्टमेंट के पद पर कार्यरत जैफुल खातून के घर को चोरों ने अपना निशाना बनाया. घर में लगे ताले को तोड़कर चोरों ने अलमीरा रखे गहने और नकदी लेकर फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें-धनबादः जनप्रतिनिधियों के साथ DC ने की बैठक, आरा मोड़ से मटकुरिया तक प्रस्तावित फ्लाईओवर पर किया मंथन
पुलिस को दी गई सूचना
बताया जा रहा है कि रेलकर्मी जैफुल खातून छुट्टी लेकर पिछले 3 दिनों से अपने गांव गईं थीं. पड़ोसियों की तरफ से मामले की सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद वह अपने आवास पहुंचे. जहां पहुंचने के बाद उन्होंने देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है. अलमीरा और बक्से के ताले टूटे पड़े हुए है. इनमे रखे 5 हजार नकदी समेत कीमती सोने चांदी गहने गायब थे. चोरी हुई संपत्ति की कीमत लाखों में बताई जा रही है. भुक्तभोगी की तरफ से मामले की सूचना पुलिस को दी गई है.