ETV Bharat / state

बीसीसीएल के असंगठित मजदूर कर रहे हैं आंदोलन, विधायक ढुल्लु महतो पर लगाया रंगदारी मांगने का आरोप

बाघमारा के बीसीसीएल ब्लॉक दो के जमुनिया कोलियरी के असंगठित मजदूर विधायक ढुल्लु महतो के रवैये से खासा नाराज चल रहे हैं. उनका कहना है कि विधायक जाति-पाति की राजनीति कर उन्हें बांट रहे हैं तो वहीं रंगदारी की मांग कर मजदूरों को परेशान भी कर रहे हैं.

असंगठित मजदूर कर रहे हैं आंदोलन
author img

By

Published : Sep 22, 2019, 9:54 PM IST

बाघमारा, धनबाद: बाघमारा के बीसीसीएल ब्लॉक दो के जमुनिया कोलियरी के असंगठित मजदूरों के बीच दो गुट बन गया है. दरअसल शनिवार को बाघमारा विधायक ने मजदूरों की समस्याओं को दूर करने के उद्देश्य से जमुनिया कोलियरी में कमेटी गठित की थी. असंगठित मजदूर इस कमेटी का विरोध कर रहे हैं, जिसे लेकर दूसरे गुट के असंगठित मजदूरों ने बलदेव वर्मा के नेतृत्व में रविवार को बाघमारा विधायक की कार्यशैली पर सवाल उठाए.

देखें पूरी खबर


जात-पात की राजनीति कर रहे हैं विधायक ढुल्लू महतो
मजदूरों का कहना है कि ढुल्लू महतो उन्हें जानबूझकर बांटने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि महतो जाति-पाती की राजनीति कर रहे हैं, जिससे की मजदूर संगठित नहीं हो सके. वहीं, बलदेव वर्मा ने कहा कि विधायक ने17 दंगल मजदूरों को लेकर चुनाव करवा दिया जबकि 40 दंगल मजदूरों को इसकी सूचना तक नहीं थी. इससे साफ पता चलता है कि विधायक सोची-समझी रणनीति के तहत ऐसा कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- धनबादः शराब कारोबारियों के खिलाफ चला प्रशासन का डंडा, 6 लाख का अवैध शराब बरामद


बाघमारा विधायक पर रंगदारी मांगने का आरोप
मजदूर नेता बलदेव वर्मा का कहना है कि विधायक अपनी मनमानी मजदूरों पर थोप रहे हैं. उन्होंने कहा कि विधायक रंगदारी भी मांग रहे हैं. प्रति टन वे 1250 रुपए की रंगदारी मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 10 महीने से कोलियरी बंद थी और अब जब खुली तो बाघमारा विधायक के रंगदारी के कारण यहां कोई कोयला व्यवसायी आना नहीं चाह रहे हैं.

बाघमारा, धनबाद: बाघमारा के बीसीसीएल ब्लॉक दो के जमुनिया कोलियरी के असंगठित मजदूरों के बीच दो गुट बन गया है. दरअसल शनिवार को बाघमारा विधायक ने मजदूरों की समस्याओं को दूर करने के उद्देश्य से जमुनिया कोलियरी में कमेटी गठित की थी. असंगठित मजदूर इस कमेटी का विरोध कर रहे हैं, जिसे लेकर दूसरे गुट के असंगठित मजदूरों ने बलदेव वर्मा के नेतृत्व में रविवार को बाघमारा विधायक की कार्यशैली पर सवाल उठाए.

देखें पूरी खबर


जात-पात की राजनीति कर रहे हैं विधायक ढुल्लू महतो
मजदूरों का कहना है कि ढुल्लू महतो उन्हें जानबूझकर बांटने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि महतो जाति-पाती की राजनीति कर रहे हैं, जिससे की मजदूर संगठित नहीं हो सके. वहीं, बलदेव वर्मा ने कहा कि विधायक ने17 दंगल मजदूरों को लेकर चुनाव करवा दिया जबकि 40 दंगल मजदूरों को इसकी सूचना तक नहीं थी. इससे साफ पता चलता है कि विधायक सोची-समझी रणनीति के तहत ऐसा कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- धनबादः शराब कारोबारियों के खिलाफ चला प्रशासन का डंडा, 6 लाख का अवैध शराब बरामद


बाघमारा विधायक पर रंगदारी मांगने का आरोप
मजदूर नेता बलदेव वर्मा का कहना है कि विधायक अपनी मनमानी मजदूरों पर थोप रहे हैं. उन्होंने कहा कि विधायक रंगदारी भी मांग रहे हैं. प्रति टन वे 1250 रुपए की रंगदारी मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 10 महीने से कोलियरी बंद थी और अब जब खुली तो बाघमारा विधायक के रंगदारी के कारण यहां कोई कोयला व्यवसायी आना नहीं चाह रहे हैं.

Intro:स्लग -- विधायक की गुलामी मंजूर नही अब -- मजदूर
एंकर -- बाघमारा के बीसीसीएल ब्लॉक् दो के जमुनिया कोलयरी के असंगठित मजदूरों में दो फाड़ हो गया है।एक दिन पहले बाघमारा विधायक द्वारा मजदूर समस्याओं को दूर करने के उद्देश्य से जमुनिया कोलयरी में कमिटी गठित किया गया था।जिसका विरोध 40 दंगल के असंगठित मजदूर कर रहे है।जिसको लेकर आज दूसरे गुट के असंगठित मजदूर बलदेव वर्मा के नेतृत्व में प्रेस वार्ता किया।प्रेस वार्ता में शामिल असंगठित मजदूर बाघमारा विधायक के कार्यशैली से नाराज दिखे।मजदूर साफ लब्जो में कह रहे है कि अब विधायक ढुल्लू महतो की गुलामी मंजूर नही है।उनकी गुलामी अब नही करने वाले।विधायक के कारण आज असंगठित मजदूर भूखे मरने की स्थिति में आ चुके है।Body:वही प्रेसवार्ता की अगुवाई कर रहे बलदेव वर्मा ने कहा कि विधायक अपनी मनमानी मजदूरों पर थोपने का काम कर रहे रहे है।बीते दिन 17 दंगल मजदूरों को लेकर चुनाव करवा दिए।जबकि 40 दंगल मजदूरों को इसकी सूचना तक नही था।इसका हमलोग विरोध करते है।विधायक द्वारा 1250 रुपया प्रति टन रंगदारी चाहिए।जिस कारण कब कोई कोयला का डीओ नही लगा रहा।पिछले 10 महीने से कोलयरी बंद था।अब जब खुला है तो बाघमारा विधायक के रंगदारी के कारण यहां कोई कोयला व्यवसायी आना नही चाहता।अब रंगदारों को लाठी डंडे से खदड़ेंगे।मरना पड़ा भी तो पीछे नही होंगे।किशुन महथा नाम के मजदूर ने कहा कि रंगदारी के खिलाफ अब हम सब एक है।यहां कोई अगर डीओ लगाता है तो उसे हमलोग कोयला लोड कर देंगे।जो हमलोगों के रोजी रोटी के बीच आएगा।उसे मार भगाने का काम करेंगे।बाघमारा विधायक मजदूरों में जाति धर्म के नाम पर फुट डालकर अपना वर्चस्व कायम करना चाहते है।एक दूसरे से लड़ाने का काम विधायक कर रहे है।महिला मजदूर ने कहा कि बाघमारा में इससे पहले ओपी लाल,जलेश्वर महतो ओर भी विधायक हुए।कभी कोई कोलयरी में अपना हक जताने नही आये।बाघमारा के अब के विधायक ढूलु महतो बिना वजह कोलयरी में आते है।मजदूरों को परेशान करने का काम करते है।इसका हमलोग विरोध करते है।
बाइट -- बलदेव वर्मा(मजदूर नेता)सफेद कुर्ता
बाइट -- किशुन महथा(मजदूर )लाल टीशर्ट
बाइट -- आशा देवी(मजदूर)Conclusion:नो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.