धनबादः इस्कॉन संस्था की ओर से 12 मार्च को न्यू टाउन हॉल में कृष्ण उत्सव मनाया जाएगा. जिसमें विदेशों से भी संस्था के सदस्य शामिल होंगे. भक्ति कार्यक्रम में शामिल होने के रशिया, अमेरिका, कनाडा, आफ्रिका समेत अन्य कई देशों से लोग पहुंचेंगे. इस दौरान कई मनमोहक नाट्य-नृत्य के साथ-साथ संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम में हजारों लोगों की भीड़ जुटने की संभावना है.
ये भी पढे़ं-Dhanbad News: धनबाद में दो दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन, किसी भी उम्र की महिलाएं और पुरुष इन स्पोर्टस में ले सकते भाग
कृष्ण उत्सव में 50 हजार शिष्य बनाने का लक्ष्यः इस संबंध में इस्कॉन संस्था के दामोदर गोविंद दास ने बताया कि रविवार की शाम 4ः00 बजे से न्यू टाउन हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें करीब 100 विदेशी भक्त शिरकत करेंगे. रशिया, अमेरिका, कनाडा, अफ्रीका, यूक्रेन से श्रद्धालु पहुंचेंगे. वहीं भक्त जय पताका स्वामी महाराज भी शिरकत करेंगे. इस कृष्ण उत्सव में 50 हजार शिष्य बनाने का उद्देश्य है.
टाउन हॉल में भक्तों के बीच प्रसाद का किया जाएगा वितरणः धनबाद में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में विदेशी भक्तों के द्वारा नाट्य-संगीत, नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी. सभी भक्तों के लिए टाउन हॉल में प्रसाद की व्यवस्था की गई है. लगभग तीन हजार भक्तों की भीड़ जुटने का अनुमान है.
सांसद और विधायक भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगेः इस्कॉन संस्था के दामोदर गोविंद दास ने बताया कि चैतन्य महाप्रभु 500 साल पहले जंगलों के बीच से गुजरे थे. इस दौरान उन्होंने जानवरों को भी नृत्य करवाया था. इसकी झलक भी कार्यक्रम में देखने को मिलेगी. 12 मार्च की शाम 5ः00 बजे दीप जलाकर चक्र डांस का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप मे सांसद पशुपति नाथ सिंह और विधायक राज सिन्हा शिरकत करेंगे.
टाउन हॉल के बाहर एलईडी स्क्रीन लगायी जाएगीः वहीं कार्यक्रम को लेकर न्यू टाउन हॉल में तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है. हॉल के अंदर जिन्हें बैठने के लिए जगह नहीं मिल सकेगी, उनके लिए बाहर एलईडी स्क्रीन की व्यवस्था की गई है. एलईडी स्क्रीन पर भी लोग कार्यक्रम का आनंद उठा सकेंगे.