धनबाद: जिले के डीआरएम ऑफिस में कोबरा निकलने से खलबली मच गई. डीआरएम ऑफिस में कोबरा निकलने की यह पहली घटना नहीं है इसके पहले भी ऑफिस कंपाउंड में कई बार कोबरा निकल चुका है. कोबरा निकलने के बाद आनन-फानन में स्नेक कैचर को बुलाया गया और कोबरा को बाहर किया गया.
स्नेक कैचर का कहना है कि बरसात के दिनों में इस तरह का सांप निकलना आम बात है. लोगों को अपने आस-पड़ोस के इलाकों को साफ सुथरा रखना चाहिए ताकि कोई भी सांप निकलने पर उस पर लोगों की नजर पड़ सके. इससे जानमाल का नुकसान कम होता है.