धनबादः पूर्व सीएम एवं जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन रांची से दुमका जाने के दौरान धनबाद के बरवाअड्डा स्थित एक ढाबे पर रूके. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. यहां उन्होंने कृषि कानून को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार ने यह कानून बनाया है.
इसे भी पढ़ें- बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन से इस्तीफा क्यों मांगा, आसान शब्दों में समझें पूरा मामला
केंद्र सरकार पर साधा निशाना
जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन के कहा कि भाजपा का कृषि कानून किसान विरोधी है. किसानों को नहीं बल्कि बड़े पूंजीपतियों और उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए यह कानून बनाया गया है. इस कानून से पूंजीपतियों और उद्योगपतियों को ही लाभ मिलेगा. केंद्र सरकार की ओर से बनाए गए कई कानून जनता विरोधी हैं. जिसके कारण जनता बाध्य होकर सड़क पर आंदोलन करने को मजबूर है. कृषि कानून बनाकर केंद्र सरकार बिचौलियों को छूट देने का काम कर रही है. पूंजीपति कम कीमतों पर कृषि उत्पादों को खरीदेंगे. उन्हीं उत्पादों को वह ऊंची कीमतों पर बेचकर ज्यादा मुनाफा कमाएंगे. किसानों को इन पूंजीपतियों के आगे घुटने टेकने पड़ेंगे. इस दौरान उन्होंने राज्य की हेमंत सरकार की भी सराहना की. कहा कि कोरोना काल के बावजूद सरकार उसका डटकर सरकार सामना कर रही है. जनता की उम्मीदों पर यह सरकार खरी उतरेगी.