ETV Bharat / state

बाघमारा के जेएमएम नेता ने हेमंत से की मुलाकात, कहा- ढुल्लू महतो से परेशान हैं लोग - बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो की शिकायत

बाघमारा के जेएमएम नेता ने रांची में नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने उनके समाने बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो से जनता को हो रही परेशानियों का जिक्र किया. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष के सामने बाघमारा विधायक की शिकायतें रखी.

हेमंत सोरेन से मिलते जेएमएम नेता
author img

By

Published : Oct 20, 2019, 8:27 PM IST

बाघमारा, धनबादः बाघमारा के जेएमएम नेता कारू यादव ने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन से रांची स्थित आवास में मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने हेमंत सोरेन को बाघमारा की जनता की पीड़ा और उनके समस्याओं से अवगत कराया.

जेएमएम नेता ने पूर्व मुख्यमंत्री को बताया कि बाघमारा की जनता पीड़ा में है. मजदूर, गरीब, महिला- पुरुष, व्यवसाय से जुड़े लोग, कोयला व्यवसाय से जुड़े उद्यमी, बुद्धिजीवी सभी वर्ग पीड़ा से कराह रहा है. उन्होंने कहा कि विधायक ढुल्लू महतो कई ऐसे काम कर रहे हैं जिससे लोग नाराज हैं.

ये भी पढ़ें- गिरिडीह: CM ने JMM पर किया हमला, कहा- गुरुजी को पिंजरे का तोता बना के रखते हैं हेमंत

इसके अलावा कारू यादव ने आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी हेमंत सोरने से बात की. दोनों नेताओं ने बाघमारा में जेएमएम को कैसे सफलता मिलेगी इस पर चर्चा की.

बाघमारा, धनबादः बाघमारा के जेएमएम नेता कारू यादव ने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन से रांची स्थित आवास में मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने हेमंत सोरेन को बाघमारा की जनता की पीड़ा और उनके समस्याओं से अवगत कराया.

जेएमएम नेता ने पूर्व मुख्यमंत्री को बताया कि बाघमारा की जनता पीड़ा में है. मजदूर, गरीब, महिला- पुरुष, व्यवसाय से जुड़े लोग, कोयला व्यवसाय से जुड़े उद्यमी, बुद्धिजीवी सभी वर्ग पीड़ा से कराह रहा है. उन्होंने कहा कि विधायक ढुल्लू महतो कई ऐसे काम कर रहे हैं जिससे लोग नाराज हैं.

ये भी पढ़ें- गिरिडीह: CM ने JMM पर किया हमला, कहा- गुरुजी को पिंजरे का तोता बना के रखते हैं हेमंत

इसके अलावा कारू यादव ने आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी हेमंत सोरने से बात की. दोनों नेताओं ने बाघमारा में जेएमएम को कैसे सफलता मिलेगी इस पर चर्चा की.

Intro:एंकर -- बाघमारा के जेएमएम नेता ने पूर्व सीएम से की मुलाकात, जनता की समस्याओं से कराया अवगत।
एंकर -- बाघमारा के जेएमएम नेता कारू यादव पूर्व सीएम हेमंत सोरेन से रांची स्थित आवास में मुलाकात कर बाघमारा की जनता के पीड़ा तथा उनके समस्याओं से अवगत कराया।Body:बाघमारा जेएमएम ने नेता पूर्व मुख्यमंत्री को बताया कि बाघमारा की जनता पीड़ा में है।बाघमारा विधायक से हर वर्ग परेशान पीड़ा में है।मजदूर,गरीब,महिला,पुरुष,व्यवसाय से जुड़े लोग,कोयला व्यवसाय से जुड़े उघमी, बुद्धिजीवी सभी वर्ग पीड़ा से कर्राह रहा है।विधायक ढूलु महतो आये दिन झूठे मुकदमे करवा रहा।विजय झा समाजसेवी के पुत्र पर झूठा छेड़खानी का मुकदमा,कमला देवी पर अत्याचार,प्रताड़ित करने,विनय सिंह पर जानलेवा हमला करवाना,छोटू सरपंच के जमीन पर जबरन कब्जा करना,बलराम महतो के नो एकड़ जमीन पर चारदीवारी करना,किरण महतो पर झूठा मुकदमा एवम हमला करवाना,वीनोद नापित पर हमला करवाना,शेख गुड्डू एवम इब्राहिम पर झूठा मुकदमा करवाना,हार्ड कोक उधमियों तथा व्यवसायियों का रोजगार छीन लेना।अनगिनत असवैधानिक ऐसे कार्य बाघमारा विधायक ढूलु महतो कर रहा है।विधायक से आम जनता त्रस्त है।Conclusion:नो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.