बाघमारा, धनबादः बाघमारा के जेएमएम नेता कारू यादव ने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन से रांची स्थित आवास में मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने हेमंत सोरेन को बाघमारा की जनता की पीड़ा और उनके समस्याओं से अवगत कराया.
जेएमएम नेता ने पूर्व मुख्यमंत्री को बताया कि बाघमारा की जनता पीड़ा में है. मजदूर, गरीब, महिला- पुरुष, व्यवसाय से जुड़े लोग, कोयला व्यवसाय से जुड़े उद्यमी, बुद्धिजीवी सभी वर्ग पीड़ा से कराह रहा है. उन्होंने कहा कि विधायक ढुल्लू महतो कई ऐसे काम कर रहे हैं जिससे लोग नाराज हैं.
ये भी पढ़ें- गिरिडीह: CM ने JMM पर किया हमला, कहा- गुरुजी को पिंजरे का तोता बना के रखते हैं हेमंत
इसके अलावा कारू यादव ने आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी हेमंत सोरने से बात की. दोनों नेताओं ने बाघमारा में जेएमएम को कैसे सफलता मिलेगी इस पर चर्चा की.