धनबाद: झारखण्ड़ के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता इनदिनों विवादों में चल रहे है. जिसे लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने धर्मपत्नी सुधा गुप्ता के साथ जिले के कतरास गद्दी मुहल्ला में रहने वाले पुजारी अजय शर्मा के घर सोमवार (1 मई) को पहुंचे. पुजारी के लखदाता मंदिर में धर्मपत्नी के साथ विशेष पूजा अर्चना उनके द्वारा की गई. लगभग एक घण्टे तक वैदिक मंत्रोच्चार के भगवान के चरणों में प्रार्थना की.
स्वास्थ्य मंत्री के निजी कार्यक्रम के कारण पार्टी के बहुत कम कार्यकर्ता उपस्थित हुए. वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कतरास के अजय शर्मा पुजारी के यहां हमेशा आते रहते है. विशेष पूजा पहले भी की जाती रही है.
स्वास्थ्य व्यवस्था को किया जा रहा दुरुस्त: वहीं स्वास्थ्य विभाग में कमियों पर कहा कि सभी कमियों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. राज्य सरकार इसपर गम्भीर है. 173 एमबीबीएस डॉक्टर सहित अनुबंध में डॉक्टर की नियुक्ति किये जा रहे है. 297 सीएचओ की नियुक्ति की गई है।उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर मैनपावर की कमी थी, और अभी भी हैं।इसे व्यापक सुधार की कोशिश की जा रही है. स्वास्थ्य व्यवस्था पूर्व की सरकार में सही नहीं थी. वर्तमान में इसे दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है.
वहीं पुजारी ने कहा कि मंत्री यहां हमेशा आते रहते है. एकादशी को लेकर आज मंत्री पत्नी के साथ पहुचे है. भगवान की चरण में पूजा अर्चना का कार्य किया. बता दें कि सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किए जाने के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता इन दिनों विवादों में चल रहे हैं. विपक्षी नेताओं के द्वारा उन पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं.