ETV Bharat / state

Dhanbad Singh Mansion: कुर्सी से गिरे झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह, सिर में लगी चोट

author img

By

Published : Jul 12, 2023, 8:33 AM IST

झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह कुर्सी से गिर जाने से घायल हो गए हैं. जिसके बाद उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच जेल से एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया.

Jharia former MLA Sanjeev Singh
कुर्सी से गिरे झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह
देखें वीडियो

धनबाद: पूर्व डिप्टी मेयर सह कांग्रेस नेता नीरज सिंह हत्याकांड मामले में जेल में बंद झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह अचानक कुर्सी से नीचे गिर गए. जिसके कारण उन्हें चोटें आईं हैं. जेल प्रशासन ने आनन-फानन में संजीव सिंह को एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया. कड़ी सुरक्षा के बीच संजीव सिंह को अस्पताल लाया गया.

ये भी पढ़ें: धनबाद में किन्नर समाज में उबाल, जानिए बीजेपी नेता के किस बयान से समुदाय हुआ आहत

डॉक्टरों ने क्या कहा: एसएनएमएमसीएच के डॉक्टरों ने बताया कि कुर्सी से गिरने के कारण संजीव सिंह के सिर के पिछले हिस्से और कोहनी में चोट लगी है. इसके साथ ही गर्दन में भी चोट आई है. उनका सिटी स्कैन भी कराया गया है. उनकी स्थिति देखते हुए उन्हें अस्पताल के आईसीयू में उन्हें भर्ती कराया गया है. अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में समर्थक जुटे हुए थे.

रागिनी ने क्या कहा: इधर घटना की सूचना मिलने के बाद संजीव सिंह की पत्नी रागिनी सिंह के साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी अस्पताल पहुंच गए. अस्पताल पहुंचकर उन्होंने डॉक्टरों से संजीव सिंह का हालचाल लिया. रागिनी सिंह ने कहा कि पहले से ही उनकी तबीयत खराब चल रही थी. जेल के अंदर वह कुर्सी पर बैठे थे. अचानक चक्कर आने आने के बाद वे नीचे गिर पड़े. किसी ठोस चीज से सिर में चोट लगी है. उन्होंने कहा कि डॉक्टर इलाज में जुटे हैं.

इस कारण जेल में: गौरतलब कि 21 मार्च 2017 को पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की सरायढेला थाना क्षेत्र के स्टील गेट में सरेआम हत्या कर दी गई थी. नीरज सिंह के पीए अशोक यादव, निजी अंगरक्षक मुन्ना तिवारी, ड्राइवर घोलटू यादव की हत्या कर दी गई थी. नीरज सिंह अपने घर लौट रहे थे. इस दौरान उनके वाहन के ऊपर फायरिंग की गई थी. इसी मामले में संजीव सिंह जेल में बंद हैं

देखें वीडियो

धनबाद: पूर्व डिप्टी मेयर सह कांग्रेस नेता नीरज सिंह हत्याकांड मामले में जेल में बंद झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह अचानक कुर्सी से नीचे गिर गए. जिसके कारण उन्हें चोटें आईं हैं. जेल प्रशासन ने आनन-फानन में संजीव सिंह को एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया. कड़ी सुरक्षा के बीच संजीव सिंह को अस्पताल लाया गया.

ये भी पढ़ें: धनबाद में किन्नर समाज में उबाल, जानिए बीजेपी नेता के किस बयान से समुदाय हुआ आहत

डॉक्टरों ने क्या कहा: एसएनएमएमसीएच के डॉक्टरों ने बताया कि कुर्सी से गिरने के कारण संजीव सिंह के सिर के पिछले हिस्से और कोहनी में चोट लगी है. इसके साथ ही गर्दन में भी चोट आई है. उनका सिटी स्कैन भी कराया गया है. उनकी स्थिति देखते हुए उन्हें अस्पताल के आईसीयू में उन्हें भर्ती कराया गया है. अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में समर्थक जुटे हुए थे.

रागिनी ने क्या कहा: इधर घटना की सूचना मिलने के बाद संजीव सिंह की पत्नी रागिनी सिंह के साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी अस्पताल पहुंच गए. अस्पताल पहुंचकर उन्होंने डॉक्टरों से संजीव सिंह का हालचाल लिया. रागिनी सिंह ने कहा कि पहले से ही उनकी तबीयत खराब चल रही थी. जेल के अंदर वह कुर्सी पर बैठे थे. अचानक चक्कर आने आने के बाद वे नीचे गिर पड़े. किसी ठोस चीज से सिर में चोट लगी है. उन्होंने कहा कि डॉक्टर इलाज में जुटे हैं.

इस कारण जेल में: गौरतलब कि 21 मार्च 2017 को पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की सरायढेला थाना क्षेत्र के स्टील गेट में सरेआम हत्या कर दी गई थी. नीरज सिंह के पीए अशोक यादव, निजी अंगरक्षक मुन्ना तिवारी, ड्राइवर घोलटू यादव की हत्या कर दी गई थी. नीरज सिंह अपने घर लौट रहे थे. इस दौरान उनके वाहन के ऊपर फायरिंग की गई थी. इसी मामले में संजीव सिंह जेल में बंद हैं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.