धनबाद: जदयू झारखंड में संगठन को मजबूत करने में जुटी हुई है. आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू ने कार्यकर्ताओं में अभी से ही जोश भरना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में झारखंड प्रदेश जनता दल यूनाइटेड की जिला स्तरीय बैठक गांधी सेवा सदन में रविवार को संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता जदयू झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद खीरू महतो ने की.
यह भी पढ़ें: Dhanbad News: डीजल टैंकर में आग लगने से हेल्पर की मौत, मुआवजा की मांग को लेकर लोगों ने शव रखकर किया प्रदर्शन
इस बैठक में राज्यसभा सांसद सह जेडीयू झारखंड प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो ने संगठन को झारखंड में और मजबूती से कार्य करने की बात कही. उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा और झारखंड विधानसभा चुनाव में पार्टी ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल कर सके, इसके लिए पार्टी रणनीति बनाकर, अंदर और बाहर के फर्क को मिटाकर काम कर रही है. खीरु महतो ने कहा कि झारखंड में नियोजन नीति सरकार नहीं ला सकी है. यही नहीं 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति भी सरकार की टांय टांय फिस हो गई है.
जदयू के जिला अध्यक्ष पिंटू सिंह ने बैठक की जानकारी देते हुए कहा कि इस बैठक में पार्टी के भविष्य के कार्यों को लेकर चर्चा की गई. इस बैठक का सिर्फ एक उद्देश्य है और वो है पार्टी को झारखंड में और मजबूत करना. यहां के जन समस्याओं को उठाकर उनको धरातल पर उतरवाने का काम भी पार्टी करेगी. उन्होंने कहा कि धनबाद के सांसद ने अपने क्षेत्र के विकास के लिए कोई भी कार्य नहीं किया है. पार्टी गठबंधन के तहत जिन्हें भी धनबाद लोकसभा से प्रत्याशी बनाया जाएगा, जेडीयू उसे जीत दिलाने का काम करेगी.