धनबाद: बाघमारा प्रखंड अंचल कार्यालय में मंगलवार को आरटीआई कार्यकर्ता महेश कुमार के साथ सीडीपीओ कार्यालय के कर्मचारी गणेश रवानी ने मारपीट की थी. जिसका विरोध जन शक्ति संघ के जिलाध्यक्ष राज आनंद सिंह ने किया है.
बुधवार को जनशक्ति संघ ने प्रेस वार्ता की, जिसमें उन्होंने इस घटना की निंदा की. उन्होंने जिला प्रशासन से घटना की निष्पक्ष जांच की करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि भ्र्ष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले महेश के साथ मारपीट करना गलत है, जिसे हमारा संघ सहन नहीं करेगा.
इसे भी पढे़ं:- बीसीसीएल में भी दिखा हड़ताल का असर, कोलियरी में कामकाज ठप
सीडीपीओ कार्यालय में भ्रष्टाचार के खिलाफ महेश कुमार ने शिकायत की थी, जिसके लिए उनके साथ मारपीट की गयी. आरटीआई कार्यकर्ता महेश कुमार ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को दिए जाने वाले पोषाहार के सैकड़ों खाली पैकेट भीमकनाली-हरिणा मार्ग में नाली में पाये गये थे, जिसकी शिकायत महेश कुमार ने की थी.
जनशक्ति संघ के जिलाध्यक्ष ने कहा कि मामले का निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. अगर निष्पक्ष जांच नहीं की गयी तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा. उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है