धनबादः जिले के बाघमारा का कांटापहाड़ी कोयला लोडिंग प्वाइंट एक बार फिर चर्चा का विषय बननेवाला है. बुधवार को असंगठित मजदूरों की एक सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सह कांग्रेस नेता जलेश्वर महतो ने लोडिंग मजदूरों को आश्वाशन देते हुए कहा कि इस बार कांटापहाड़ी लोडिंग प्वाइंट पर किसी की रंगदारी नहीं चलेगी.
और पढ़ें- BJP में वापस लौटने के बाद बाद पहली बार भाजपा कार्यालय पहुंचे अभय सिंह, फूल माला से किया गया स्वागत
विधायक रंगदारी करे तो राजनीतिक बदला कैसा
जलेश्वर महतो ने इस दौरान कहा कि डीओ होल्डर निर्भीक होकर अपना आवंटित कोयला के लिए गाड़ी लगवाएंगे और यहां के मजदूरों को उचित मजदूरी भी मिलेगा. जलेश्वर महतो ने विधायक ढुलू महतो पर प्रहार करते हुए कहा कि कांटाघर पर वर्चस्व को लेकर ढुल्लू महतो ने हमेशा दबंगई की है, जो अब नहीं चलेगा. जलेश्वर महतो ने ढुल्लू महतो की गिरफ्तारी को लेकर की गई कार्रवाई पर कहा कि कानून अपना काम रही है. वहीं विधायक की पत्नी की ओर से इस कार्रवाई को राजनीतिक बदला बताने की बात पर जलेश्वर ने कहा कि जो भी कार्रवाई हुई है, वह पहले ही हो जाना चाहिए था. उन्होंने कहा कि विधायक रंगदारी, गुंडागर्दी करे तो उसपर कानूनी कार्रवाई राजनीतिक बदला कैसे हो सकता है.