धनबाद: लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा (Chhath Ghat in Dhanbad) की शुरुआत शुक्रवार को नहाए खाए के साथ हो जाएगी. इससे पहले आमलोगों के साथ पुलिस और जैप के जवान छठ घाट की सफाई में जुटे हैं. गुरुवार को गोविंदपुर जैप तीन में प्रशिक्षण ले रहे आईआरबी-9 के जवानों ने खुदिया नदी घाट की सफाई की.
यह भी पढ़ेंः धनबाद में छठ महापर्व: छठ व्रतियों ने भगवान भास्कर को दिया पहला अर्ध्य
धनबाद जिला प्रशासन और धनबाद नगर निगम की ओर से शहरी क्षेत्र में घाटों की साफ-सफाई के साथ साथ लाइटिंग की व्यवस्था की जा रही है, ताकि छठ व्रतियों को घाट तक पहुंचने में परेशानी ना हो सके. खुदिया नदी के घाट पर बड़ी संख्या में छठ व्रती पहुंचते हैं. इन छठ व्रतियों को अर्घ्य देने में किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए आईआरबी के जवान घाट की सफाई और सड़क को दुरुस्त करने में लगे हैं.
आईआरबी के जवान जैप हवलदार उत्तम मंडल और पदाधिकारी दिपक पांडेय के नेतृत्व में साफ सफाई कर रहे थे. इन दोनों पदाधिकारियों ने बताया कि सैकड़ों जवान छठ महापर्व के मौके पर अपने परिवार से दूर रहकर प्रयेक वर्ष छठ घाट की साफ सफाई करते हैं. इससे उन्हें काफी सुकून मिलता है.
प्रशिक्षु जवानों ने बताया कि घर पर छठ पूजा होती है लेकिन सबसे पहले नौकरी है, जो देश सेवा है, इसलिए ड्यूटी पर तैनात हैं. उन्होंने कहा कि घर नहीं जाने का मलाल है, लेकिन यहां हमसब मिलकर घाट की सफाई करते हैं. इससे काफी सुकून मिलता है.