धनबादः ट्रक चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के सात सदस्यों को धनबाद पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने एक महीने पहले चोरी हुए ट्रक को पश्चिम बंगाल से बरामद कर लिया है. गिरोह से जुड़ा एक अन्य आरोपी अभी भी फरार है. कांड में शामिल फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही वह पुलिस की गिरफ्त में होगा.
21 दिसंबर महूदा मोड़ से हुई थी ट्रक की चोरीः इस संबंध में बाघमारा पुलिस अनुमंडल कार्यालय में एसडीपीओ निशा मुर्मू से प्रेसवार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी. एसडीपीओ निशा मुर्मू ने बताया कि महूदा थाना क्षेत्र महूदा मोड़ से 21 दिसंबर 2022 को 12 चक्का ट्रक की चोरी कर ली गई थी. ट्रक की चोरी होने के बाद ट्रक मालिक बोकारो जिला के भोला महतो ने महूदा थाना में मामला दर्ज कराया था. मामले को लेकर महूदा पुलिस ने जिले के कई थाना क्षेत्र में छापेमारी कर गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों में हरिहरपुर निवासी समिद खान, पुराना बाजार निवासी मो रियाज खान, तेली मुहल्ला निवासी दिलीप कुमार चौहान, बिहार के मधुबनी जिला निवासी राम पुकार कुमार, बोकारो जिला के चन्द्रपुरा थाना निवासी ओकार राम, पश्चिम बंगाल के वर्दमान जिला निवासी मृत्युजंय सैन, बिहार के बेगुसराय जिला निवासी शैलेन्द्र झा उर्फ सलीम को गिरफ्तार किया गया है.
चोरी की योजना में ट्रक चालक भी था शामिलः ट्रक की चोरी में ड्राइवर की भी भूमिका थी. पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए अपराधियों के पास एक कार (संख्या WB 02U 3059) भी जब्त की गई है. जिसका उपयोग पिंटु खान करता था. साथ ही पकड़े गए अपराधियों के पास से छह मोबाईल फोन भी जब्त किया गया है. वहीं चोरी हुए ट्रक को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से पुलिस ने बरामद किया है. घटना में शामिल एक अपराधी अब तक फरार है. पुलिस उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लेगी. पकड़े गए सभी अपराधियों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.