धनबादः अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को धनबाद पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया (Interstate Bike Thief Gang Arrested In Dhanbad) है. इन अपराधियों की निशानदेही पर चोरी की कुल 11 बाइक पुलिस ने विभिन्न स्थानों से जब्त की है. जिनमें से चार बाइक के मालिकों का पता लगाया जा चुका है. इन चार बाइक में से तीन धनबाद थाना क्षेत्र के है, जबकि एक बाइक झरिया थाना क्षेत्र से चोरी हुई थी, बाकी बची अन्य बाइक के मालिकों के बारे में पुलिस पता लगाने में जुटी है.
ये भी पढे़ं-राजद नेत्री के घर पर बम से हमला, की गई हवाई फायरिंग, दहशत में परिवार
पुलिस की स्पेशल टीम की छापेमारी में मिली सफलताः इस संबंध में बैंक मोड़ थाना में ग्रामीण एसपी रिष्मा रमेशन ने बताया कि शहर में लगातार बाइक चोरी की घटनाएं हो रही थीं. जिसके उद्भेदन के लिए स्पेशल पुलिस टीम का गठन किया गया था. गठित टीम ने छापेमारी कर तीन को हिरासत में लिया. हिरासत में लिए गए अभिषेक शर्मा, सन्नी बाल्मीकि और दिगविजय प्रताप सिंह ने कई खुलासे किए. इनकी निशानदेही पर कुल 11 बाइक को विभिन्न स्थानों से पुलिस ने जब्त (Stolen Bike Recovered In Dhanbad) कर ली है.
आरोपी अभिषेक शर्मा और सन्नी बाल्मीकि का है आपराधिक इतिहासः गिरफ्तार आरोपियों मे अभिषेक शर्मा धनसार थाना क्षेत्र और सन्नी बाल्मीकि बैंक मोड़ थाना क्षेत्र का रहनेवाला है. जबकि दिग्विजय प्रताप सिंह झरिया थाना क्षेत्र का निवासी है. अभिषेक शर्मा और सन्नी बाल्मीकि का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है.अभिषेक शर्मा धनबाद के साथ-साथ बिहार के जमुई में भी बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने में शामिल रहा है.
गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारीः ग्रामीण एसपी ने बताया कि इस गिरोह से जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश की जा रही है. पुलिस की गठित स्पेशल टीम लगातार छापेमारी कर रही है. जल्द ही इस गिरोह से जुड़े अन्य अपराधियों को भी सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.