धनबादः अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व कर चुकीं फुटबॉलर संगीता सोरेन ईंट भट्ठे में काम करने को मजबूर हैं. ईटीवी भारत ने संगीता की मुफलिसी को बखूबी को दर्शाते हुए खबर प्रकाशित की थी. जिसका लगातार असर हो रहा है. पिछले दिनों राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए झारखंड सरकार के सचिव को पत्र भेजा था. वहीं केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने संगीता से फोन पर बातचीत कर हालचाल लिया. इसके साथ ही बाघमारा बीडीओ सुनील प्रजापति और विधायक ढुल्लू महतो संगीता के घर पहुंचकर आर्थिक मदद की. बीडीओ ने संगीता की वर्तमान हालात की रिपोर्ट सरकार को सौंपने की बात कही है.
इसे भी पढ़ें- ईटीवी भारत की खबर का असर: संगीता सोरेन की मदद के लिए महिला आयोग ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र
सरकार से मिलेगी हरसंभव मदद
बीडीओ ने बताया कि संगीता की रिपोर्ट उपायुक्त के माध्यम से सरकार को सौंपी जाएगी. सरकार की ओर से संगीता को हरसंभव मदद किया जाएगा. बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने भी संगीता से मिलकर आर्थिक मदद की है. उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारी बेटियां खेल के क्षेत्र में बहुत ही अच्छा प्रयास कर रही हैं. लेकिन सरकार का ध्यान हमारी बेटियों पर नहीं है. सरकार को चाहिए कि संगीता जैसी सभी प्रतिभावान खिलाड़ियों की मदद करे. उन्होंने कहा कि संगीता की नौकरी के लिए बीसीसीएल सीएमडी से बातचीत हुई है. सीएमडी की ओर से संगीता को नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया है.
इसे भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी संगीता मुफलिसी की जिंदगी जीने को मजबूर, मजदूरी कर चला रहीं घर
संगीता ने ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया
संगीता ने ईटीवी भारत को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज ईटीवी भारत की मैं शुक्र गुजार हूं. ईटीवी के कारण ही आज मेरी कठिनाई के बारे में सरकार ने जाना और अपने पदाधिकारी को भेजकर हमें सहायता प्रदान की. लेकिन थोड़ी-बहुत सहायता मुझे नहीं चाहिए. मुझे बस एक सरकारी नौकरी चाहिए ताकि हम अपने सपनों को साकार कर सके.