टुंडी, धनबाद: लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है. जिले में शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ए दोड्डे ने विभिन्न बूथ क्लस्टरों का निरीक्षण किया.
इस दौरान एसएसपी किशोर कौशल, ग्रामीण एसपी अमन कुमार, बाघमारा एसडीपीओ मनोज कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार ने राजगंज के आरआरबी स्कूल, तोपचांची के श्रीरामपुर, गोमो के रेलवे सामुदायिक भवन के अलावा आरपीएफ बैरक और हरिहरपुर गांव के विभिन्न बूथ क्लस्टरों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होने उपस्थित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए.