धनबाद: जिले के भूली में दूसरे दिन भी चोरों का आतंक जारी रहा. रविवार को चोरों ने 10 दुकान समेत 3 घरों में हाथ साफ किया. वहीं सोमवार रात भी चोरों ने एक दुकान और गोदाम में हजारों रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. दोनों घटना झारखंड मोड़ के पास घटी.
इसे भी पढे़ं:400 रुपये लेकर बना रहे थे कोरोना की गलत रिपोर्ट, 2 लोगों पर FIR दर्ज
चोरों ने गंगोत्री जेनरल स्टोर से लगभग 1500 रुपये नकद और कुछ खाने पीने का सामान उड़ा दिया. वहीं लोहा गोदाम के कर्मी का 600 रुपया नकद और दो मोबाइल चोरी कर फरार हो गया. चोरों ने जेनरल स्टोर में ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया, जबकि लोहा गोदाम में सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित ने इस मामले की शिकायत पुलिस को दी है. सोमवार को चोरों ने 13 स्थानों पर चोरी की घटना को अंजाम दिया था.