निरसाः पश्चिम बंगाल की सीमा पर 29 अगस्त से झारखंड पुलिस सघन जांच अभियान चलाएगी. इस दौरान आने-जाने वाले संक्रमित मिले तो उन्हें क्वॉरेंटाइन किया जाएगा. इसको लेकर धनबाद जिले के डीसी उमाशंकर सिंह ने अनुमंडल पदाधिकारी राज परमेश्वरम, प्रभारी एसएसपी आरराम कुमार के साथ झारखंड और पश्चिम बंगाल की सीमा का औचक निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान डीसी उमाशंकर सिंह ने कहा कि झारखंड पश्चिम बंगाल की सीमा पर चिरकुंडा और मैथन में कोरोना को लेकर राज्य सरकार के दिशा निर्देशों के उल्लंघन की सूचना मिल रही थी. इसके कारण औचक निरीक्षण किया. इस दौरान यहां के अफसरों को झारखंड सरकार के दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया. डीसी ने मीडिया से बताया कि सीमा क्षेत्रों में कुछ नए प्रयोग भी किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें-देवघर: भक्त और भगवान की दूरी हुई खत्म, हर दिन चार घंटे खुलेगा बाबा मंदिर
ई-पास की जांच की जाएगी
डीसी ने कहा कि शनिवार से झारखंड में प्रवेश करते समय चिरकुंडा और मैथन चेक पोस्ट पर जिले में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों के ई पास की चेकिंग की जाएगी. साथ उनकी कोरोना जांच भी कराई जाएगी. कोई भी व्यक्ति पॉजिटिव मिला तो उसे क्वॉरेंटाइन करने की व्यवस्था की जाएगी. पॉजिटिव पाए जाने वाले लोगों को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा. ईडीसी ने कहा कि जिला प्रशासन पूरी तरह से प्रयास कर रहा है कि कोरोना वायरस जिले में न फैले और कोरोना संक्रमित मरीजों को अच्छा इलाज मिले. इसके लिए जिला प्रशासन कई कदम उठा रहा है.