धनबाद: गोविंदपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी सुशील कुमार राय ने शराब के नशे में ब्लॉक परिसर में डॉक्टरों और अपने वरीय पदाधिकारियों को अपशब्द कहे जाने के मामले में एक नया मोड़ आ गया है. आईएमए खुलकर शराबी बीडीओ के विरोध में उतर गया है. आईएमए ने धनबाद उपायुक्त से 24 घंटे के अंदर इस मामले में कार्रवाई करने को कहा है. कार्रवाई नहीं होने पर आईएमए ने हड़ताल पर भी जाने की चेतावनी दे डाली है. वहीं, आईएमए के जिला सचिव डॉ सुशील कुमार ने ईटीवी भारत को इस खबर के लिए धन्यवाद दिया है.
गौरतलब है कि बीते बुधवार की रात को गोविंदपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी सुशील कुमार राय ने अपनी पत्नी के इलाज का बहाना बनाकर जिले के वरीय पदाधिकारियों को फोन कर परेशान किया था. धनबाद डीडीसी के भेजे गए डॉक्टर की टीम के साथ भी उलझ गए थे. डॉक्टर की टीम और राजकुमार सिंह के साथ उन्होंने अमर्यादित शब्द का इस्तेमाल किया था.
ये भी पढे़ें- PM मोदी के आगमन को लेकर रेलवे स्टेशन पर भी दिखी चाक-चौबंद सुरक्षा, यात्रियों की गहन जांच
उन्होंने अपने वरीय पदाधिकारियों को भी अपशब्द कह डाले थे. उसी मामले में आईएमए धनबाद खुलकर डॉक्टरों के समर्थन में आ गए हैं. उन्होंने धनबाद उपायुक्त से इस मामले पर कार्रवाई करने की बात कही है. आईएमए धनबाद के जिला सचिव सुशील कुमार ने कहा कि आईएमए इस मामले को लेकर गंभीर है. इस प्रकार के प्रशासनिक अधिकारी जो अपने पदाधिकारियों की भी इज्जत नहीं करता उनपर कार्रवाई करने की जरूरत है. वहीं, डॉक्टर सुशील कुमार ने कहा कि हमें धनबाद उपायुक्त पर भरोसा है वे कार्रवाई जरूर करेंगे.
आईएमए के जिला सचिव सुशील कुमार ने कहा कि इस मामले को लेकर आईएमए ने एक महत्वपूर्ण बैठक की है. इस मामले को लेकर आईएमए गंभीर है. ऐसे पदाधिकारी पर कार्रवाई होनी ही चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर 24 घंटे के भीतर कार्रवाई नहीं होती है तो आईएमए आगे की रणनीति के भी सोचेगा.