धनबाद: जिले के बाघमारा के फुलारीटाड़ रेलवे क्रॉसिंग के सामने से एसओजी टीम ने अवैध कोयला से लदे पिकअप को जब्त किया है. बता दें कि गुरुवार सुबह गुप्त सूचना के आधार पर एसओजी की टीम ने पकड़ने का काम किया.
जानकारी के अनुसार एसओजी ने अवैध कोयला से लदे पिकअप को मधुबन थाना को जब्त कर सौंप दिया, जिसके बाद मधुबन पुलिस ने अवैध कोयला से जुड़े पांच नामजद राजू महतो, तेलमच्चो, लक्षमण यादव, कुलदी महतो, अनिल महतो व केशरी महतो के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें- कोरोना संकट: वरदान साबित हो रहा 108 एंबुलेंस सेवा, चालक निभा रहे अपनी भागीदारी
पुलिस ने वाहन चालक और मालिक के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है. मधुबन थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने बताया कि अवैध कोयला 3 से 4 टन कोयला पिकअप में लदा हुआ था, एसओजी टीम ने जब्त किया. वहीं, जांच में अवैध कोयला से जुड़े पांच लोगों और वाहन मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.