धनबाद: कोयलांचल धनबाद में कोयले का अवैध काला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. जीटी रोड इलाके के लगभग सभी थानों में कोयले का काला कारोबार होता है. एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने बीती देर रात बरवाअड्डा थाने में पुलिस ने अवैध कोयला लदे 4 हाइवा को जब्त करने में सफलता पाई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
गौरतलब है कि बीती देर रात लगभग 2 बजे के करीब एसएसपी के निर्देश पर बरवाअड्डा थाने की पुलिस ने अवैध कोयला लदे 4 हाइवा को जब्त किया है. इसके साथ ही कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. सवाल यह उठता है कि आखिर जब मामले की जानकारी धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक को हो जाती है और उनके निर्देश पर छापेमारी होती है तो फिर स्थानीय पुलिस यह छापेमारी क्यों नहीं कर पाती है?
जानकारी के अनुसार जीटी रोड के लगभग सभी थाने तोपचांची, राजगंज, बरवाअड्डा, गोविंदपुर, निरसा, चिरकुंडा आदि थानों में इसी तरह की अवैध कोयला कारोबार धड़ल्ले से किया जाता है. सूत्रों की मानें तो यह काला कारोबार स्थानीय थाने की संरक्षण में ही चलता है. वरीय पुलिस अधीक्षक को जब जानकारी होती है तो उनके निर्देश पर इस प्रकार की छापेमारी दिखावे के लिए कर दिया जाता है.
ये भी देखें- पुलिसवाले बने नेता, आजमाएंगे चुनाव में किस्मत, नामांकन शुरू
बता दें कि अवैध कोयला कारोबारी डिस्को पेपर के जरिए काला कारोबार कर रहे हैं. इसकी भी जांच पुलिस कर रही है क्योंकि अवैध कागज के जरिए ही अब कोयला कारोबारी अवैध एक काला कारोबार में ज्यादा फल फूल रहे हैं.