धनबाद: अवैध कोयला कारोबार से जुड़े मामले आए दिन सामने आ रहे हैं. अवैध कोयला कारोबारियों के लिए बाघमारा चारागाह बन चुका है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही धनबाद एसओजी ने तेतुलमारी थाना क्षेत्र में छापेमारी कर अवैध कोयला डिपो का उद्भेदन किया था. वहीं, अब एसओजी टीम ने सोनारडीह थाना अंतर्गत तेतुलिया मारवाड़ी पट्टी में छापेमारी कर अवैध कोयला लोड करते हुए एक पिकप वेन जब्त किया है. हलाकि मौके से कोयला तस्कर भागने में सफल रहे.
ये भी देखें- रांची: वॉक रेसिंग चैंपियनशिप का समापन, 6 वॉकर को मिला वर्ल्ड रेस वॉकिंग चैंपियनशिप का टिकट
छापेमारी को देखते हुए अब खाखी और खादी के गठजोड़ एक बार फिर से बाघमारा में फल फूल रही है क्योंकि धनबाद एसओजी टीम को अवैध कारोबार की सूचना मिल जाती है. जबकि स्थानीय थाना को इन कारोबारों की कोई सूचना नहीं होती.