धनबाद: आईएसएम के निदेशक प्रोफेसर राजीव शेखर, मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल और डीन समेत तमाम पदाधिकारियों की बैठक आईएसएम के एडमिन हॉल में हुई. नगर निगम के साथ मिलकर आईआईटी-आईएसएम ज्योग्राफिकल सिस्टम के जरिए मास्टर प्लान तैयार करेगा. इसके लिए भारतीय अनुसंधान अंतरिक्ष संगठन से संबंध संस्था नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर की मदद ली जाएगी.
यह संस्था सैटेलाइट इमेज के माध्यम से मास्टर प्लान तैयार करने का काम करेगी. सैटेलाइट इमेज से शहर का सही रूप रेखा तैयार हो सकेगा. गौरतलब है कि जिन स्थानों पर जमीन खाली पड़ी है. उनका सही-सही इस्तेमाल किया जा सके. जिन जगहों पर तालाब है उन्हें भी इमेज के जरिए प्लानिंग की जा सकेगी इसके साथ ही शहर को पूरी तरह से व्यवस्थित किया जा सकेगा.
वहीं पदाधिकारियों ने कहा सबकुछ अच्छा रहा तो धनबाद शहर को सुव्यवस्थित बनाने और नया लुक देने में आईआईटी-आइएसएम अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.