धनबाद: जिले में बलियापुर थाना क्षेत्र के दूधिया गांव में एक व्यक्ति ने अपनी दूसरी पत्नी के साथ मिलकर बेटी और पहली पत्नी को आग में जिंदा जलाकर मारने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय लोगों की मदद से दोनों की जान बचाई गई. महिला ने मामले की शिकायत पुलिस से की, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी के अनुसार 44 वर्षीय अहमद अंसारी की दो पत्नी है. पहली पत्नी नसीमा है और दूसरी पत्नी का नाम गुलशन है. पिछले कई महीनों से अहमद अपनी दोनों पत्नी को प्रताड़ित कर रहा था. कुछ दिनों से अहमद और उसकी दूसरी पत्नी गुलशन ने नसीमा का खाना-पीना बंद कर दिया था. घर के कमरे में ताला जड़ दिया था. नसीमा ताला तोड़कर घर के अंदर घुस गई. जिसे देखते ही अहमद और गुलशन आग बबूला हो गए. गुस्से में अहमद और गुलशन ने मिलकर कमरे के अंदर पुआल में आग लगाकर बाहर से कमरे की कुंडी बंद कर दी. कमरे के अंदर नसीमा और उसकी बेटी चिल्लाने लगी. शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुट गए और मां-बेटी को कमरे से बाहर निकाला. आग के कारण घर पूरी तरह जल गया. मामले की सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. वहीं बलियापुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढे़ं: धनबाद में छज्जा गिरने से एक बच्ची की मौत, परिवार में मातम
अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
नसीमा ने पति अहमद अंसारी, गुलशन, ननद वसीरण बीवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. अहमद अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.