धनबाद: जिले के गोविंदपुर थाना में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां सोमवार को एक महिला थाने में न्याय की गुहार लगाने पहुंची थी. महिला ने बताया कि उसकी तीन बेटियां हैं. बेटा पैदा नहीं होने के कारण पति ने दूसरी शादी रचा ली है. मामला न्यायालय में जाने के बाद न्यायालय के आदेश के बाद भी मेंटेनेंस खर्च भी पति नहीं दे रहा है.
ये भी पढ़ें-दहेज के चलते ससुराल वालों ने की बहु की हत्या, दो गिरफ्तार
महिलाओं के सम्मान के लिए हर संभव कदम उठाने की बात
8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिलाओं को सम्मानित करने और सोशल मीडिया में उसकी तस्वीरे शेयर करने के लिए जिस तरह से आपाधापी मची रहती है. कई लोगों ने महिलाओं के सम्मान के लिए हरसंभव कदम उठाने के लिए तत्पर रहने की बात कही, लेकिन अब वह तत्परता गायब है. इसका जीता जागता उदाहरण सोमवार को गोविंदपुर थाना में देखने को मिला, जहां एक महिला न्याय की गुहार लगाती देखी गई.
मेंटेनेंस खर्च नदारत
महिला का आरोप है कि उसके शौहर ने दूसरी निकाह कर लिया है, क्योंकि उसे एक भी बेटा नहीं हो रहा था. उसकी तीन बेटियां हैं, जिसके भरण-पोषण के लिए अब वह दर दर की ठोकर खा रही है. ससुराल में सास-ननद ने भी ताना देकर उसका जीना दुश्वार कर दिया है. अब तीन बेटियों की परवरिश और पढ़ाई लिखाई के लिए बोकारो फैमिली कोर्ट ने 12 हजार रुपए हर महीने मेंटेनेंस खर्च देने का आदेश जारी किया है. इसके बावजूद उसके शौहर अब तक फूटी कौड़ी भी मेंटेनेंस के नाम पर नहीं दे रहा है.
ये भी पढ़ें-बेटी को जन्म देने की सजा, दहेज का सामान के साथ बहु को छोड़ा मायका
पुलिस से न्याय की गुहार
महिला ने बताया कि शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए हमेशा प्रताड़ित किया जाता था और उसके साथ मारपीट भी की जाती थी. बेटियां पैदा होने उसके पति का अत्याचार और बढ़ता चला गया. बाद में पति ने दूसरी शादी रचा ली. न्यायालय के आदेश के बावजूद भी मेंटेनेंस खर्च नहीं दिया जा रहा है और अब पति हाई कोर्ट जाने की बात कह रहा है. महिला ने बताया कि उसके पिता बहुत ही गरीब हैं और वह ज्यादा कोर्ट का चक्कर भी नहीं लगा सकते हैं. कोर्ट का खर्चा भी वहन करने में काफी परेशानी हो रही है. महिला ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.