धनबाद: जिले के सदर थाने से सटे पेट्रोल पंप में गुरुवार को जमकर हंगामा देखने को मिला. पेट्रोल भरवाने आई एक महिला ग्राहक का आरोप था कि 2000 रुपए का पेट्रोल लेने के बाद अचानक से उसकी गाड़ी बंद हो गई. मैकेनिक ने बताया कि पेट्रोल की जगह गाड़ी में पानी भरा हुआ है. इसके बाद वो वापस पेट्रोल पंप लौटी और जमकर हंगामा करने लगी.
यह भी पढ़ें- स्वच्छता सर्वेक्षण: रांची स्टेशन नई दिल्ली, पटना से भी आगे, देश में 63वां और झारखंड में पहला स्थान
मैनेजर ने शिकायत को अनसुना किया
जानकारी के अनुसार, धैया न्यू कॉलोनी के रहने वाली चैताली घोष अपने परिवार के साथ बोलेरो में पेट्रोल भरवा कर निकली थी, लेकिन कुछ ही दूर जाने के बाद गाड़ी अचानक से बंद हो गई. वाहन खराब होने पर उन्होंने फोन कर मैकेनिक को बुलाया. मैकेनिक ने जांच कर बताया कि बोलेरो में पेट्रोल की जगह पानी भरा हुआ है. इसके बाद घोष परिवार पेट्रोल पंप वापस आईं और मैनेजर से इसकी शिकायत की लेकिन मैनेजर ने शिकायत को अनसुना कर दिया और मालिक से बात करने के लिए कहा. जिसके बाद इन्होंने अपना आपा खो दिया और जमकर हंगामा करने लगीं. हंगामा होते देख आस-पास भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. इस बाबत ईटीवी भारत के संवाददाता ने पेट्रोल पंप संचालक का पक्ष जानने का प्रयास किया तो वहां न ही मैनेजर और न ही कोई कर्मचारी नजर आया.