धनबाद: खेल दिवस के अवसर झरिया में कतरास क्लब की तरफ से एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें राज्यस्तरीय राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर अपना परचम लहरा चुके खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. इस दौरान खिलाड़ियों में छिपी प्रतिभाओं को निखारने के लिए सरकार से पहल करने की मांग की गई.
इसे भी पढ़ें-झारखंड के द्रोणाचार्य धर्मेंद्र तिवारी सम्मानित, प्रदेश में जश्न का माहौल
बच्चों को दिया जाए स्कॉलरशिप
आगे अमित ने कहा कि खेल संबंधी सुविधाओं के नहीं मिलने के कारण बच्चों का रुझान खेल के प्रति धीरे-धीरे कम होता जा रहा है. वहीं, सभी बच्चों को स्कॉलरशिप सरकार की ओर से मिलना चाहिए, लेकिन फेडरेशन एवं अन्य तरह के विवादों के कारण स्कॉलरशिप का लाभ बच्चों को नहीं मिल पाता है. सरकार को चाहिए कि विवादों से हटकर हर बच्चों को स्कॉलरशिप समय पर उपलब्ध कराएं. इससे बच्चों में खेल के प्रति उत्साह बना रहे.