ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने का बड़ा आरोप, कहा- हिजाब मामला केंद्र सरकार की सोची समझी साजिश

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार जनता की मुद्दों को भटकाना चाहती है. जनता की मुद्दों से ध्यान हटाने को लेकर केंद्र सराकर ने सोची समझी साजिश के तहत हिजाब का मुद्दा उछाला है. इससे लोगों को कोई लेना देना नहीं है.

Health Minister Banna Gupta
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने केंद्र सरकार पर लगाया आरोप
author img

By

Published : Feb 15, 2022, 9:53 AM IST

धनबादः स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता धनबाद दौरे पर हैं. इस दौरान कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिले. इस दौरान उनकी समस्या सुनी और निदान का भरोसा दिया. कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि हिजाब मसला सोची समझी साजिश है.

यह भी पढ़ेंःकांग्रेस आलाकमान ने मंत्री बन्ना गुप्ता को दी नई जिम्मेदारी, उत्तराखंड चुनाव प्रचार में निभाएंगे भूमिका

धनबाद सर्किट हाउस में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए बन्ना गुप्ता ने कहा कि युवा दो करोड़ रोजगार, जनता बढ़ती महंगाई, 450 रुपये का गैस सिलेंडर 950 रुपये, सरसो तेल 200 पार पर सवाल पूछ रही है. लेकिन इन मुद्दों पर केंद्र सरकार के पास जवाब नहीं है. मुद्दों से भटकाने के लिए हिजाब मामले को लाया गया, ताकि जनता सवाल पूछने के बदले हिजाब मामले में उलझे रहे.

क्या कहते हैं स्वास्थ्य मंत्री


बन्ना गुप्ता ने रूपेश पांडेय हत्याकांड की कड़ी निंदा की और कहा कि मॉब लिंचिंग को लेकर राज्य सरकार कानून ला रही है. रूपेश की हत्या में जो भी दोषी हागा, उनपर सख्त कार्रवाई होगी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमें भी जिले में हो रहे अवैध कोयला खनन की जानकारी है. इस अवैध खनन और कारोबार में राज्य और केंद्र सरकार के अधिकारियों की मिलीभगत है. उन्होंने कहा कि अवैध खनन और कारोबार रोकने को लेकर कार्रवाई की जाएगी. इसको लेकर डीसी, एसएसपी, बीसीसीएल के सीएमडी ने बात करेंगे और कार्ययोजना तैयार कर चरणबद्ध तरीके के कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि भूस्खलन वाले स्थानों पर रहने वाले लोगों को दूसरे जगह शीघ्र शिफ्ट किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में डाक्टरों और कर्मचारियों की कमी है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि स्वास्थ्य विभाग काम नहीं कर रहा है. राज्य में स्वास्थ्य सेवा दुरुस्त की जा रही है और डॉक्टरों की कमी को भी शीघ्र दूर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग मुस्तैदी से काम कर रही है. उन्होंने कहा कि अहर्त्ता पूरी नहीं करने वाले मेडिकल कॉलेजों के निबंधन रद्द किया जाएगा. इसको लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

धनबादः स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता धनबाद दौरे पर हैं. इस दौरान कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिले. इस दौरान उनकी समस्या सुनी और निदान का भरोसा दिया. कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि हिजाब मसला सोची समझी साजिश है.

यह भी पढ़ेंःकांग्रेस आलाकमान ने मंत्री बन्ना गुप्ता को दी नई जिम्मेदारी, उत्तराखंड चुनाव प्रचार में निभाएंगे भूमिका

धनबाद सर्किट हाउस में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए बन्ना गुप्ता ने कहा कि युवा दो करोड़ रोजगार, जनता बढ़ती महंगाई, 450 रुपये का गैस सिलेंडर 950 रुपये, सरसो तेल 200 पार पर सवाल पूछ रही है. लेकिन इन मुद्दों पर केंद्र सरकार के पास जवाब नहीं है. मुद्दों से भटकाने के लिए हिजाब मामले को लाया गया, ताकि जनता सवाल पूछने के बदले हिजाब मामले में उलझे रहे.

क्या कहते हैं स्वास्थ्य मंत्री


बन्ना गुप्ता ने रूपेश पांडेय हत्याकांड की कड़ी निंदा की और कहा कि मॉब लिंचिंग को लेकर राज्य सरकार कानून ला रही है. रूपेश की हत्या में जो भी दोषी हागा, उनपर सख्त कार्रवाई होगी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमें भी जिले में हो रहे अवैध कोयला खनन की जानकारी है. इस अवैध खनन और कारोबार में राज्य और केंद्र सरकार के अधिकारियों की मिलीभगत है. उन्होंने कहा कि अवैध खनन और कारोबार रोकने को लेकर कार्रवाई की जाएगी. इसको लेकर डीसी, एसएसपी, बीसीसीएल के सीएमडी ने बात करेंगे और कार्ययोजना तैयार कर चरणबद्ध तरीके के कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि भूस्खलन वाले स्थानों पर रहने वाले लोगों को दूसरे जगह शीघ्र शिफ्ट किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में डाक्टरों और कर्मचारियों की कमी है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि स्वास्थ्य विभाग काम नहीं कर रहा है. राज्य में स्वास्थ्य सेवा दुरुस्त की जा रही है और डॉक्टरों की कमी को भी शीघ्र दूर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग मुस्तैदी से काम कर रही है. उन्होंने कहा कि अहर्त्ता पूरी नहीं करने वाले मेडिकल कॉलेजों के निबंधन रद्द किया जाएगा. इसको लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.