धनबाद: मीजल्स-रुबेला टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मंगलवार की सुबह स्वास्थ्य विभाग की ओर से रैली निकाली गई. रैली लुबी सर्कुलर रोड स्थित स्वास्थ्य केंद्र से निकल कर शहर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करती हुई सिविल सर्जन कार्यालय धनबाद पहुंची. जागरुकता रैली में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे, पारा मेडिकल कर्मी और स्वास्थ्य कर्मी शामिल हुए.
पांच से 15 साल तक के बच्चों का टीकाकरण कराने की अपीलः इस दौरान डॉक्टर संजीव कुमार ने लोगों से अपने बच्चों को मीजल्स-रूबेला का टीका लगवाने की अपील की. उन्होंने कहा कि अभियान को सफल बनाने में हमें सभी का सहयोग मिला तो हम अपने जिले के बच्चों को खसरा जैसी खतरनाक बीमारी से बचाने में कामयाब होंगे. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने नौ माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को मीजल्स-रूबेला का टीका जरूर लगवाएं. ये पूरी तरह सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि पहले भी यह टीका बच्चों को लगया जाता था. लेकिन इन दिनों बच्चों में मीजल्स-रुबेला तेजी से फैल रहा है. इसके लिए सभी बच्चे जो पहले से यह टीका ले चुके हैं और जो टीका नहीं लिए है उन सभी को मीजल्स-रूबेला से बचाव को लेकर टीकाकरण करना है.
स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों का किया जाएगा टीकाकरणः रैली के माध्यम से ये भी बताया गया कि पांच से लेकर 15 साल के बच्चों का टीकाकरण सभी स्कूल के केंद्र में किया जाएगा. साथ ही पांच साल से नीचे के बच्चों का आंगनबाड़ी केंद्रों में टीकाकरण किया जाएगा. डॉक्टर संजीव ने बताया कि यह वायरस खतरनाक है. इसके कारण बच्चों में दिव्यांगता और असमय मृत्यु हो सकती है. वहीं रूबेला भी एक संक्रामक रोग है. यह भी वायरस द्वारा फैलता है. इसके लक्षण खसरा रोग जैसे होते हैं. यह लड़के या लड़की दोनों को संक्रमित कर सकता है. उन्होंने सभी से अपने बच्चों को टीकाकरण कराने की अपील की है.