ETV Bharat / state

BCCL साइडिंग में मालगाड़ी बेपटरी, गार्ड की मौत से प्रबंधन पर उठे सवाल

धनबाद में रेल दुर्घटना (Rail accident in dhanbad)में एक गार्ड की जान चली गई. हादसा BCCL साइडिंग में हुआ. यहां मालगाड़ी पाथरडीह रेलवे यार्ड से 59 बक्सा का खाली रैक लेकर आ रही मालगाड़ी का गार्ड रूम घनुडीह सीकेडब्ल्यू साइडिंग में पटरी से उतर गया. इस हादसे के लिए बीसीसीएल प्रबंधन और रेलवे पर गंभीर सवाल उठे हैं.

Guard death in accident in Dhanbad BCCL siding when goods train derails
रेलवे गार्ड मनीष कुमार की फाइल फोटो
author img

By

Published : Jul 31, 2021, 8:01 AM IST

धनबादः धनबाद में रेल दुर्घटना (Rail accident in dhanbad)में एक गार्ड की जान चली गई. बस्ताकोला क्षेत्र की घनुडीह सीकेडब्ल्यू साइडिंग में मालगाड़ी बेपटरी(goods train derail in ghanudih ckw siding) हो गई. हादसे में ट्रेन का गार्ड रूम अचानक पटरी से उतर गया, जिससे 40 वर्षीय गार्ड मनीष कुमार नीचे गिर पड़ा. पैर फंसने के कारण कुछ दूरी तक वह रैक के साथ ही घिसटते चले गए. इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल गार्ड को रेल कर्मचारियों ने पाथरडीह के रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें धनबाद के मुख्य रेलवे अस्पताल में रेफर कर दिया गया. यहां इलाज शुरू हुआ लेकिन रेलकर्मी को बचाया नहीं जा सका.

ये भी पढ़ें- कोडरमा के जवाहर घाटी में रेलवे ट्रैक पर गिरी चट्टान, मालगाड़ी का इंजन चपेट में आकर हुआ क्षतिग्रस्त, ट्रैफिक बाधित

बताया जा रहा है कि हादसा घनुडीह सीकेडब्ल्यू साइडिंग में शुक्रवार की रात आठ बजे हुआ. मालगाड़ी पाथरडीह रेलवे यार्ड से 59 बक्सा का खाली रैक लेकर आ रही थी. हादसे के बाद हड़कंप मचा हुआ है. मनीष कुमार के साथी रेलवे कर्मचारियों ने बताया कि मनीष का आवास पाथरडीह रेलवे कालोनी में ही है. तीन दिन पहले ही वह बिहार के अपने पैतृक गांव से आए थे. घटना की सूचना पत्नी समेत परिवार के लोगों को दे दी गई थी. हादसे की जानकारी से सभी का रो-रोकर बुरा हाल है.


बीसीसीएल प्रबंधन की लापरवाही से हुआ हादसाः रेलवे कर्मचारी

सीकेडब्ल्यू साइडिंग के इंचार्ज अजय रजक ने बताया कि रात करीब आठ बजे दुर्घटना की जानकारी मिली. इसके बाद जानकारी रेलवे के अधिकारियों को दी गई. साइडिंग और रेलवे के कर्मचारियों का कहना है कि घटना बीसीसीएल प्रबंधन की लापरवाही से हुई. रेलवे लाइन पर पानी भरा था. बावजूद इसके प्रबंधन ने लोड रैक और खाली रैक, एक साथ सीके साइडिंग में लगवाता रहा.

ये भी पढ़ें-धनबादः गोमो में रेलवे इंजन ने मारी बफर को टक्कर, बड़ी दुर्घटना टली

रेलवे पर भी उठ रहे सवाल

कुछ लोग इसका दोषी रेलवे प्रबंधन को भी मान रहे हैं. उनका कहना है कि बारिश में एक साथ दो काम नहीं करना चाहिए था. अधिक रैक डिस्पैच की जल्दीबाजी में यह घटना घटी है. इसकी उच्चस्तरीय जाच कर दोषी पर कार्रवाई होनी चाहिए. धनबाद रेलवे के पीआरओ एके मिश्रा ने बताया कि गार्ड मनीष कुमार हेड क्वार्टर में कार्यरत थे. उनकी गंभीर अवस्था में धनबाद रेलवे अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई है. घटना की जांच की जा रही है, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

धनबादः धनबाद में रेल दुर्घटना (Rail accident in dhanbad)में एक गार्ड की जान चली गई. बस्ताकोला क्षेत्र की घनुडीह सीकेडब्ल्यू साइडिंग में मालगाड़ी बेपटरी(goods train derail in ghanudih ckw siding) हो गई. हादसे में ट्रेन का गार्ड रूम अचानक पटरी से उतर गया, जिससे 40 वर्षीय गार्ड मनीष कुमार नीचे गिर पड़ा. पैर फंसने के कारण कुछ दूरी तक वह रैक के साथ ही घिसटते चले गए. इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल गार्ड को रेल कर्मचारियों ने पाथरडीह के रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें धनबाद के मुख्य रेलवे अस्पताल में रेफर कर दिया गया. यहां इलाज शुरू हुआ लेकिन रेलकर्मी को बचाया नहीं जा सका.

ये भी पढ़ें- कोडरमा के जवाहर घाटी में रेलवे ट्रैक पर गिरी चट्टान, मालगाड़ी का इंजन चपेट में आकर हुआ क्षतिग्रस्त, ट्रैफिक बाधित

बताया जा रहा है कि हादसा घनुडीह सीकेडब्ल्यू साइडिंग में शुक्रवार की रात आठ बजे हुआ. मालगाड़ी पाथरडीह रेलवे यार्ड से 59 बक्सा का खाली रैक लेकर आ रही थी. हादसे के बाद हड़कंप मचा हुआ है. मनीष कुमार के साथी रेलवे कर्मचारियों ने बताया कि मनीष का आवास पाथरडीह रेलवे कालोनी में ही है. तीन दिन पहले ही वह बिहार के अपने पैतृक गांव से आए थे. घटना की सूचना पत्नी समेत परिवार के लोगों को दे दी गई थी. हादसे की जानकारी से सभी का रो-रोकर बुरा हाल है.


बीसीसीएल प्रबंधन की लापरवाही से हुआ हादसाः रेलवे कर्मचारी

सीकेडब्ल्यू साइडिंग के इंचार्ज अजय रजक ने बताया कि रात करीब आठ बजे दुर्घटना की जानकारी मिली. इसके बाद जानकारी रेलवे के अधिकारियों को दी गई. साइडिंग और रेलवे के कर्मचारियों का कहना है कि घटना बीसीसीएल प्रबंधन की लापरवाही से हुई. रेलवे लाइन पर पानी भरा था. बावजूद इसके प्रबंधन ने लोड रैक और खाली रैक, एक साथ सीके साइडिंग में लगवाता रहा.

ये भी पढ़ें-धनबादः गोमो में रेलवे इंजन ने मारी बफर को टक्कर, बड़ी दुर्घटना टली

रेलवे पर भी उठ रहे सवाल

कुछ लोग इसका दोषी रेलवे प्रबंधन को भी मान रहे हैं. उनका कहना है कि बारिश में एक साथ दो काम नहीं करना चाहिए था. अधिक रैक डिस्पैच की जल्दीबाजी में यह घटना घटी है. इसकी उच्चस्तरीय जाच कर दोषी पर कार्रवाई होनी चाहिए. धनबाद रेलवे के पीआरओ एके मिश्रा ने बताया कि गार्ड मनीष कुमार हेड क्वार्टर में कार्यरत थे. उनकी गंभीर अवस्था में धनबाद रेलवे अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई है. घटना की जांच की जा रही है, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.