धनबाद: झारखंड के बनने वाली पहली 8 लेन सड़क के किनारे भू-माफियाओं ने सरकारी जमीन की जमाबंदी कर कई एकड़ जमीन हथिया लिया. जिसके बाद उसे कौड़ी के भाव में बेचा दिया. जिस पर जिला प्रशासन की नजर अब टेढ़ी हो चुकी है और एडीएम विधि व्यवस्था के नेतृत्व में लगातार तीन दिनों से सरकारी जमीन की मापी शुरू हो गई है.
इसे भी पढ़ें- धनबादः गोली-बमबाजी करने वाला फरार आरोपी हथियार के साथ गिरफ्तार
हीरक रोड के ठीक बगल लगभग 16 एकड़ जमीन की मापी जिला प्रशासन आमा घाटा मौजा का खाता नंबर 28 की मापी करवा रही है. मापी की मॉनिटरिंग खुद एडीएम विधि व्यवस्था चंदन कुमार कर रहे हैं. जमीन मापी के लिए 3 सदस्यीय अमीन की टीम बनाई गई है जिनकी देखरेख में मापी हो रही है. जमीनों में काफी संख्या में मकान बनाकर लोग रह रहे हैं. विरोध की आशंका को देखते हुए अमीनो को सुरक्षा मुहैया भी कराई गई है.