धनबाद: रेलवे बोर्ड के यात्री सेवा समिति के चेयरमैन रमेश चंद्र रतन ने मंगलवार को गोमो स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पूछताछ कार्यालय, पीए कार्यालय, पुरुष और महिला विश्राम गृह, स्टेशन परिसर में लगे नल का निरीक्षण करते हुए खस्ताहाल व्यवस्था को दुरुस्त करने का आदेश दिया.
ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव 2019:चंद्रप्रकाश चौधरी ने महागठबंधन पर साधा निशाना, कहा- यूपीए मतलब स्वार्थ की राजनीति
नहीं होगा रेलवे का निजीकरण
निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीढ़ी और बैठने वाले यात्री सीटों की उखड़ती टाइल्स को एक सप्ताह के अंदर दुरुस्त करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. इसके साथ ही उन्होंने यात्रियों से स्टेशन परिसर की साफ-सफाई, अधिकारी और कर्मचारी का यात्रियों के साथ वर्ताव की जानकारी स्टेशन परिसर में मौजूद यात्रियों से ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि विपक्ष सिर्फ रेलवे के निजीकरण को लेकर हंगामा कर रहा है लेकिन रेलवे में निजीकरण जैसी कोई बात नही है. रेलवे में पटरी से लेकर सारे अधिकारी और कर्मचारी तक का कंट्रोल रेलवे ही करेगी.