धनबाद: जिले के ईसीएल मुगमा कार्यालय के इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल विभाग के जीएम कार्यालय में सीबीआई की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान जीएम अभिजीत दास को 19 हजार 500 रुपये संवेदक से रिश्वत लेते रंगे हांथों गिरफ्तार किया. सूत्रों के अनुसार, सीबीआई की टीम गेस्ट हाउस के उस कमरे को भी खंगाल रही है, जहां दास आराम करते थे. इस छापेमारी टीम का नेतृत्व सीबीआई डीएसपी बीके पाठक कर रहे थे.
ये भी पढ़ें-सिमडेगाः 11वें राष्ट्रीय हाॅकी सब जूनियर चैंपियनशिप का आयोजन, तैयारियों में जुटा प्रशासन
गोपनीय ढंग से घटना को दिया गया अंजाम
मिली जानकारी के अनुसार, ईएनएम के संवेदक जीएम अभिजीत दास से काफी त्रस्त थे. आरोप है कि, बिना नजराने के एक भी फाइल ऊपर-नीचे नहीं होती थी. काम के एवज में मुख्यालय से साठ लाख रुपये का फंड आया था, उस फंड को उन्हीं संवेदकों को देते थे, जो मोटी रकम बतौर चढ़ावा देने को तैयार थे. जीएम दास के इस व्यवहार से छोटे-छोटे संवेदक काफी परेशान थे.जैसे ही जीएम दास टीम के गिरफ्त में आए, क्षेत्रीय कार्यालय में सन्नाटा पसर गया.