धनबाद: जिला के टुंडी थाना क्षेत्र में नग्न अवस्था में एक युवती का शव मिला है, जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. आशंका जताई जा रही है कि पहले युवती के साथ दुष्कर्म किया गया और साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से उसकी हत्या कर दी गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से गमछा और चप्पल भी बरामद किया है.
इसे भी पढ़ें: प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या, शव को कुएं में फेंका
घटना के संबंध में बताया जाता है कि युवती अपनी मां के साथ नहाने के लिए तालाब गई थी. नहाने के बाद मां तालाब से घर चली गई और अपनी बेटी को भी जल्दी नहाकर घर आने को कहा. काफी देर हो जाने के बाद भी जब युवती घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. जिसके बाद युवती का शव नग्न अवस्था में तालाब के तरफ ही एक खेत में पाया गया. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. शव के पास में ही साबुन, तेल, चप्पल और बाल्टी भी पड़ा था. लोगों ने इसकी सूचना टुंडी थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कुलदीप राज टोप्पो दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और कार्रवाई में जुट गए.
मामले में टुंडी थाना प्रभारी कुलदीप राज टोप्पो ने बताया कि मामला हत्या का है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहना संभव होगा. फिलहाल, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव को जब्त कर पोस्मार्टम के लिए धनबाद भेज दिया. घटना के बाद इलाके के लोगों में आक्रोश है. सभी ने दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की मांग की है.