धनबाद: मुंबई लॉकडाउन के कारण पूरी तरह से बंद पड़ी है. कुछ दिनों बाद ईद का त्यौहार आनेवाला है. अपने परिवार के साथ ईद मनाने के लिए जीशान धनबाद पहुंचे हैं. मुंबई में उनके साथ रहनेवाले फिल्म अभिनेता आदित्य कुमार भी अपने घर बिहार जाना चाहते थे.
दोनों स्थानीय प्रशासन की अनुमति के बाद खुद से कार चलाकर धनबाद पहुंचे हैं. दोनों का मुंबई में कोविड-19 टेस्ट हुआ था. टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद प्रशासन के द्वारा उन्हें पास जारी किया गया है. आदित्य बेगूसराय के रहनेवाले हैं. धनबाद प्रशासन से पास जारी होने के बाद बेगूसराय के लिए आदित्य रवाना हो जाएंगे.