ETV Bharat / state

गोमो के एकमात्र रेलवे मैदान पर रेल प्रशासन की बुरी नजर, लोगों में आक्रोश - jharkhand news

गोमो के रेल मैदान में लोको पायलट विश्राम गृह के विस्तारीकरण का कार्य किया जा है जिसको लेकर स्थानीय लोगों और खिलाड़ियों ने चेतावनी दी है कि यदि मैदान के अंदर निर्माण कार्य रोका नहीं गया तो हम चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेंगे.

गोमो के रेल मैदान में चल रहा विस्तारीकरण का कार्य
author img

By

Published : May 29, 2019, 10:14 AM IST

धनबाद/टुंडी : रेलनगरी गोमो के एक मात्र रेलवे मैदान को रेल प्रशासन की बुरी नजर लग गई है, जिस वजह से स्थानीय लोगों और खिलाड़ियों में रेलवे के प्रति रोष व्याप्त है. लोगों का कहना है कि यदि रेल प्रशासन हमारी बातों को अनसुना करते हुए मैदान के अंदर निर्माण कार्य करती है तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा.

लोगों का आरोप है कि मैदान को बचाने के लिए डीआरएम, विधायक समेत कई अधिकारियों से मिला गया लेकिन सांत्वना के सिवा कुछ नहीं मिला. उनके मन में यह चिंता सताने लगी है कि अब मैदान का बचना मुश्किल है.

गौरतलब है कि मैदान से कुछ ही दूरी पर रेलवे का चालक विश्राम गृह है जिसका विस्तारीकरण किया जा रहा है. उसी क्रम में मैदान में भी लगभग 50-60 मीटर ले आउट तैयार कर दिया गया है.

रेलवे प्रशासन के इस रवैये को लेकर स्थानीय खिलाड़ियों ने कहा कि यदि हमलोगों से मैदान छीना गया तो हम अपने मेडल और प्रशस्ति पत्र डीआरएम को वापस कर देंगे.

धनबाद/टुंडी : रेलनगरी गोमो के एक मात्र रेलवे मैदान को रेल प्रशासन की बुरी नजर लग गई है, जिस वजह से स्थानीय लोगों और खिलाड़ियों में रेलवे के प्रति रोष व्याप्त है. लोगों का कहना है कि यदि रेल प्रशासन हमारी बातों को अनसुना करते हुए मैदान के अंदर निर्माण कार्य करती है तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा.

लोगों का आरोप है कि मैदान को बचाने के लिए डीआरएम, विधायक समेत कई अधिकारियों से मिला गया लेकिन सांत्वना के सिवा कुछ नहीं मिला. उनके मन में यह चिंता सताने लगी है कि अब मैदान का बचना मुश्किल है.

गौरतलब है कि मैदान से कुछ ही दूरी पर रेलवे का चालक विश्राम गृह है जिसका विस्तारीकरण किया जा रहा है. उसी क्रम में मैदान में भी लगभग 50-60 मीटर ले आउट तैयार कर दिया गया है.

रेलवे प्रशासन के इस रवैये को लेकर स्थानीय खिलाड़ियों ने कहा कि यदि हमलोगों से मैदान छीना गया तो हम अपने मेडल और प्रशस्ति पत्र डीआरएम को वापस कर देंगे.

Intro:टुंडी : रेलनगरी गोमो के एक मात्र रेलवे मैदान को रेल प्रशासन की बुरी नजर लग गई है जिसके कारण यहां के स्थानीय लोगों और खिलाड़ियों में रेल विभाग के प्रति काफी आक्रोश है। लोगों का कहना है की अगर रेल प्रशासन हमारी बातों को अनसुना करते हुए रेलवे मैदान के भीतर निर्माण कार्य करती है तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। मैदान को बचाने के लिए कई बार डीआरएम,विधायक समेत कई अधिकारियों से मिला गया लेकिन हर बार सांत्वना के सिवाय और कुछ नही मिला। गोमो दक्षिण पंचायत स्थित रेलवे मैदान जो एक धरोहर भी है इस मैदान में काफी संख्या में लोग सुबह शाम टहलते है और खिलाड़ी यहां सभी प्रकार के खेल खेलते है। लेकिन इन दिनों रेल प्रशासन की बुरी नजर के इस मैदान पर पड़ने से इसके अस्तित्व पर संकट के बादल मंडराने लगे है। साथ ही लोगों के मन मे यह भी चिंता सताने लगी है की क्या यह अब मैदान बच सकेगा या फिर यह एक इतिहास बन कर रह जाएगा। बताते चले की रेल मैदान से कुछ दूरी पर रेलवे का चालक विश्राम गृह है जिसका विस्तारीकरण किया जा रहा है उसी क्रम में मैदान में भी लगभग पचास से साठ मीटर ले आउट कर दिया गया है। जिसके कारण रेलवे मैदान का अस्तित्व संकट में आ गया है। जिसे बचाने के लिए लोग एकजुट हुए और इसे बचाने के लिए बिगुल फूंका। गोमो दक्षिण मुखिया राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में धनबाद डीआरएम,धनबाद विधायक, सांसद, बाघमारा विधायक से मिल मैदान को बचाने की गुहार लगाई लेकिन अब तक इस ओर किसी का भी ध्यान नही गया। यहां तक की कई राजनैतिक पार्टियां, संगठनों व जनप्रतिनिधियों को इस ओर ध्यान देने का आग्रह किया गया लेकिन रेलवे द्वारा मैदान में हो रहे युद्ध स्तर कार्य को देख यही कहा जा सकता है की इसे रोकने की शक्ति किसी मे भी नही है।Body:रेलवे मैदान के अतिक्रमण को लेकर स्थानीय खिलाड़ी युवको ने कहा की अगर हमलोगों से हमारे मैदान को छीना गया तो हम सभी अपने अपने मैडल व प्रशस्ति पत्र डीआरएम को वापस कर देंगे। खिलाड़ियों ने कहा की गोमो में एक मात्र रेलवे मैदान है जिसे रेलवे छीनने पर आमदा है। ऐसे में खिलाड़ी अपना अभ्यास करेंगे। यह मैदान 350 मीटर में फैला है लेकिन रेलवे के पास अन्य विकल्प रहने के बाद भी मैदान को छोटा किया जा रहा है।Conclusion:No
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.