ETV Bharat / state

धनबाद:आमझर में कोरोना संक्रमित शव की अंत्येष्ठि, ग्रामीण बना रहे उग्र आंदोलन की रणनीति - धनबाद में कोरोना संक्रमित शव की अंत्येष्ठि पर आंदोलन

धनबाद के बलियापुर आमझर में मंगलवार की सुबह भी कोरोना संक्रमित शव की अंत्येष्टि की गई. अंत्येष्टि स्थल बनाए जाने को लेकर ग्रामीण विरोध पर उतर आए थे. इस दौरान पथराव और लाठीचार्ज भी हुआ था.

Funeral of corona-infected body continues in Dhanbad
कोरोना संक्रमित शव की अंत्येष्ठि
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 6:16 AM IST

धनबाद: मंगलवार की देर रात भी जिले के बलियापुर आमझर में दो कोरोना संक्रमित शवों की अंत्येष्टि की गई, जबकि सोमवार की रात भी दो शवों का अंत्येष्टि किया गया था. अस्पताल में ही परिजनों को शव की पहचान कराई जा रही है, जिसके बाद शव का अंतिम संस्कार किया जा रहा है.

धनबाद के बलियापुर आमझर में मंगलवार की सुबह भी कोरोना संक्रमित शव की अंत्येष्टि की गई. अंत्येष्टि स्थल बनाए जाने को लेकर ग्रामीण विरोध पर उतर आए थे. इस दौरान पथराव और लाठीचार्ज भी हुआ था. घटना के बाद पूरी तरह से इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. पुलिस यहां के ग्रामीणों की गतिविधियों पर भी नजर रख रही है.

ये भी पढ़ें-रांची में भवन निर्माण विभाग के ठेकेदारों ने किया विरोध प्रदर्शन, कहा- सरकार टेंडर के फैसले पर करें विचार

श्मशान घाट निर्माण के खिलाफ आंदोलन तेज

धनबाद में प्रशासन की कड़ी मुश्तैदी के बाद स्थानीय लोग भी एकजुट होने लगे हैं. स्थानीय मुखिया जगह-जगह बैठकें कर रहे हैं. कुसमाटांड में भी राजनीतिक पार्टी के नेताओं के संग एक बैठक हुई, जिसमें श्मशान घाट के निर्माण के खिलाफ एकजुट होकर आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया है. पूर्व विधायक आनंद महतो ने ग्रामीणों के विरोध को जायज बताया है. उन्होंने कहा कि प्रशासन को ग्रामीणों की राय लेनी चाहिए थी. श्मशान घाट के आसपास विद्यालय और खेतीहर जमीन है. जेएमएम, भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने आंदोलन का समर्थन देने की भी बात कही है.

धनबाद: मंगलवार की देर रात भी जिले के बलियापुर आमझर में दो कोरोना संक्रमित शवों की अंत्येष्टि की गई, जबकि सोमवार की रात भी दो शवों का अंत्येष्टि किया गया था. अस्पताल में ही परिजनों को शव की पहचान कराई जा रही है, जिसके बाद शव का अंतिम संस्कार किया जा रहा है.

धनबाद के बलियापुर आमझर में मंगलवार की सुबह भी कोरोना संक्रमित शव की अंत्येष्टि की गई. अंत्येष्टि स्थल बनाए जाने को लेकर ग्रामीण विरोध पर उतर आए थे. इस दौरान पथराव और लाठीचार्ज भी हुआ था. घटना के बाद पूरी तरह से इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. पुलिस यहां के ग्रामीणों की गतिविधियों पर भी नजर रख रही है.

ये भी पढ़ें-रांची में भवन निर्माण विभाग के ठेकेदारों ने किया विरोध प्रदर्शन, कहा- सरकार टेंडर के फैसले पर करें विचार

श्मशान घाट निर्माण के खिलाफ आंदोलन तेज

धनबाद में प्रशासन की कड़ी मुश्तैदी के बाद स्थानीय लोग भी एकजुट होने लगे हैं. स्थानीय मुखिया जगह-जगह बैठकें कर रहे हैं. कुसमाटांड में भी राजनीतिक पार्टी के नेताओं के संग एक बैठक हुई, जिसमें श्मशान घाट के निर्माण के खिलाफ एकजुट होकर आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया है. पूर्व विधायक आनंद महतो ने ग्रामीणों के विरोध को जायज बताया है. उन्होंने कहा कि प्रशासन को ग्रामीणों की राय लेनी चाहिए थी. श्मशान घाट के आसपास विद्यालय और खेतीहर जमीन है. जेएमएम, भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने आंदोलन का समर्थन देने की भी बात कही है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.