धनबादः झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह की पत्नी और बीजेपी नेता रागिनी सिंह के फेसबुक अकाउंट से मैसेज कर लोगों से ठगी करने का मामला सामने आया है. बीजेपी नेता ने सरायढेला थाना में प्राथमिकी दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
इसे भी पढ़ें- सीरम इंस्टीट्यूट से कोविशील्ड टीके की पहली खेप रवाना, 13 शहरों में होगी सप्लाई
फर्जी फेसबुक अकाउंट
रागिनी सिंह ने कहा है कि उनके नाम से अज्ञात लोगों ने फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया है. इस अकाउंट से धनबाद के लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा जा रहा है. रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर चुके लोगों से गूगल-पे, फोन-पे या पेटीएम यूज करने की बात पूछ रहे हैं और हां कहने पर उनसे पैसे के रूप में मदद की मांग की जा रही है. रागिनी ने बताया कि उनकी राजनीतिक छवि धूमिल करने की यह एक साजिश है. पुलिस से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.