ETV Bharat / state

धनबाद: 2 दिनों के अंदर जिले में मिले 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज, जिला प्रशासन हुआ सतर्क - 2 दिनों के अंदर जिले में 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज

धनबाद में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. दो दिनों में चार नए मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन और सतर्क हो गया है. सुरक्षा के मद्देनजर जिले के उपायुक्त लगातार उन इलाकों का दौरा कर रहे हैं और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे हैं.

जिला प्रशासन
जिला प्रशासन
author img

By

Published : May 30, 2020, 6:14 PM IST

Updated : May 30, 2020, 7:50 PM IST

धनबाद: कोरोना वायरस के कहर के कारण पूरे विश्व में कोहराम मचा है. भारत में भी लगातार मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है, धनबाद भी अछूता नहीं है. बीते 2 दिनों के अंदर जिले में 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं, इसके बाद से जिला प्रशासन हरकत में आ गया है.

देखें पूरी खबर

उपायुक्त ने दिए दिशा-निर्देश

धनबाद जिले के तीन अलग-अलग क्षेत्र से तीन कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. कोयलांचल में लगातार मरीजों की संख्या में वृद्धि भी हो रही है. जिसको लेकर आम लोगों के साथ-साथ जिला प्रशासन भी काफी चिंतित हैं. कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद धनबाद के उपायुक्त अमित कुमार की अगुवाई में जिला प्रशासन की टीम ने सभी क्षेत्रों का दौरा किया और अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिए.

सुरक्षा के नहीं हैं इंतजाम

बता दें कि शनिवार को गोविंदपुर प्रखंड इलाके में कोरोना से संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद वहां पर प्रशासन की टीम के सामने ही लोग बाइक पर तीन सवारी करते दिखे. सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं होने के कारण लोग अभी भी मनमानी कर रहे हैं.

लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत

गोविंदपुर प्रखंड उप प्रमुख देव नाथ सिंह ने बाहर से आनेवाला हर व्यक्ति होम क्वॉरेंटाइन के नियमों का पालन करने की अपील की. इसके अलावा कहा कि कोरोना से दूरी बनाए रखने के लिए 14 दिनों की दूरी अपने लोगों से भी बनाए रखें.

ये भी पढे़ं- शुक्रवार को झारखंड में पाए गए 45 करोना के पॉजिटिव मरीज, राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 521

कोरोना को रोकना प्रशासन की जिम्मेदारी

धनबाद के उपायुक्त ने कहा कि हर हाल में जिला प्रशासन की जिम्मेदारी कोरोना को रोकने की है और वह प्रयास लगातार जिला प्रशासन कर रहा है. इसके लिए अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दे दिया गया है.

धनबाद: कोरोना वायरस के कहर के कारण पूरे विश्व में कोहराम मचा है. भारत में भी लगातार मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है, धनबाद भी अछूता नहीं है. बीते 2 दिनों के अंदर जिले में 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं, इसके बाद से जिला प्रशासन हरकत में आ गया है.

देखें पूरी खबर

उपायुक्त ने दिए दिशा-निर्देश

धनबाद जिले के तीन अलग-अलग क्षेत्र से तीन कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. कोयलांचल में लगातार मरीजों की संख्या में वृद्धि भी हो रही है. जिसको लेकर आम लोगों के साथ-साथ जिला प्रशासन भी काफी चिंतित हैं. कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद धनबाद के उपायुक्त अमित कुमार की अगुवाई में जिला प्रशासन की टीम ने सभी क्षेत्रों का दौरा किया और अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिए.

सुरक्षा के नहीं हैं इंतजाम

बता दें कि शनिवार को गोविंदपुर प्रखंड इलाके में कोरोना से संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद वहां पर प्रशासन की टीम के सामने ही लोग बाइक पर तीन सवारी करते दिखे. सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं होने के कारण लोग अभी भी मनमानी कर रहे हैं.

लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत

गोविंदपुर प्रखंड उप प्रमुख देव नाथ सिंह ने बाहर से आनेवाला हर व्यक्ति होम क्वॉरेंटाइन के नियमों का पालन करने की अपील की. इसके अलावा कहा कि कोरोना से दूरी बनाए रखने के लिए 14 दिनों की दूरी अपने लोगों से भी बनाए रखें.

ये भी पढे़ं- शुक्रवार को झारखंड में पाए गए 45 करोना के पॉजिटिव मरीज, राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 521

कोरोना को रोकना प्रशासन की जिम्मेदारी

धनबाद के उपायुक्त ने कहा कि हर हाल में जिला प्रशासन की जिम्मेदारी कोरोना को रोकने की है और वह प्रयास लगातार जिला प्रशासन कर रहा है. इसके लिए अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दे दिया गया है.

Last Updated : May 30, 2020, 7:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.