ETV Bharat / state

Dhanbad News: धनबाद लोकसभा सीट पर पूर्व सांसद चंद्रशेखर दुबे ने की दावेदारी, कहा- आलाकमान की हरी झंडी का इंतजार

पूर्व सांसद चंद्रशेखर दुबे ने धनबाद से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. वो आलाकमान के फैसले का इंतजार कर रहे हैं. उनका कहना है कि फैसला आते ही वो चुनावी तैयारी में जुट जाएंगे.

Former MP Chandrashekhar Dubey
पूर्व सांसद चंद्रशेखर दुबे
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 19, 2023, 7:35 AM IST

Updated : Sep 19, 2023, 7:47 AM IST

चंद्रशेखर दुबे, पूर्व सांसद

धनबादः लोकसभा चुनाव होने में कुछ ही महीने ही शेष बचे हैं. प्रत्याशी अपनी दावेदारी के लिए कदम ताल ठोक रहे हैं. धनबाद संसदीय सीट से कभी कांग्रेस सांसद रहे दिग्गज नेता चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे ने दोबारा चुनावी मैदान में उतरने का दावा ठोका है. उन्होंने धनबाद लोकसभा सीट पर जीत दर्ज कराने को लेकर आलाकमान को आश्वस्त किया है.

ये भी पढ़ेंः धनबाद में कांग्रेस का महामिलन समारोह, प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- हमारी पार्टी ने देश दिया है, अब बचाने की है जिम्मेदारी

आलाकमान के फैसले का इंतजारः मीडिया से बात करते हुए ददई दुबे ने धनबाद लोक सभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. उन्होंने कहा कि आलाकमान के आदेश का इंतजार कर रहे हैं. आदेश मिलते ही धनबाद में चुनावी अभियान की शुरुआत की जाएगी. उन्होंने कहा कि हम चुनाव जीतने के लिए इस बार मैदान में उतरेंगे. धनबाद के लोगों के साथ मेरा पुराना नाता रहा है. धनबाद के मजदूर व आम लोग आज भी उन्हें उतना ही चाहते हैं.

3 अक्टूबर को चक्का जामः बता दें कि धनबाद में आगामी 3 अक्टूबर को पूरे कोल इंडिया का चक्का जाम का ऐलान किया गया है. जिसे लेकर मीडिया को पूर्व सांसद संबोधित कर रहे थे. वहीं पूर्व सांसद ने बताया कि धनबाद से हमेशा हम करीब रहे हैं. पिछली बार हमने आलाकमान से टिकट की मांग की थी. उस समय कृति झा आजाद को टिकट दिया गया. वहीं पूर्व सांसद ने मोदी सरकार के नौ साल के कामकाज को लेकर कहा कि देश में हर साल 2 करोड़ युवकों को नौकरी देने और 15 लाख हर किसी के खाते भेजने को बात कही गई थी, जो आज तक पूरा नहीं हुआ है.

चंद्रशेखर दुबे, पूर्व सांसद

धनबादः लोकसभा चुनाव होने में कुछ ही महीने ही शेष बचे हैं. प्रत्याशी अपनी दावेदारी के लिए कदम ताल ठोक रहे हैं. धनबाद संसदीय सीट से कभी कांग्रेस सांसद रहे दिग्गज नेता चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे ने दोबारा चुनावी मैदान में उतरने का दावा ठोका है. उन्होंने धनबाद लोकसभा सीट पर जीत दर्ज कराने को लेकर आलाकमान को आश्वस्त किया है.

ये भी पढ़ेंः धनबाद में कांग्रेस का महामिलन समारोह, प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- हमारी पार्टी ने देश दिया है, अब बचाने की है जिम्मेदारी

आलाकमान के फैसले का इंतजारः मीडिया से बात करते हुए ददई दुबे ने धनबाद लोक सभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. उन्होंने कहा कि आलाकमान के आदेश का इंतजार कर रहे हैं. आदेश मिलते ही धनबाद में चुनावी अभियान की शुरुआत की जाएगी. उन्होंने कहा कि हम चुनाव जीतने के लिए इस बार मैदान में उतरेंगे. धनबाद के लोगों के साथ मेरा पुराना नाता रहा है. धनबाद के मजदूर व आम लोग आज भी उन्हें उतना ही चाहते हैं.

3 अक्टूबर को चक्का जामः बता दें कि धनबाद में आगामी 3 अक्टूबर को पूरे कोल इंडिया का चक्का जाम का ऐलान किया गया है. जिसे लेकर मीडिया को पूर्व सांसद संबोधित कर रहे थे. वहीं पूर्व सांसद ने बताया कि धनबाद से हमेशा हम करीब रहे हैं. पिछली बार हमने आलाकमान से टिकट की मांग की थी. उस समय कृति झा आजाद को टिकट दिया गया. वहीं पूर्व सांसद ने मोदी सरकार के नौ साल के कामकाज को लेकर कहा कि देश में हर साल 2 करोड़ युवकों को नौकरी देने और 15 लाख हर किसी के खाते भेजने को बात कही गई थी, जो आज तक पूरा नहीं हुआ है.

Last Updated : Sep 19, 2023, 7:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.