ETV Bharat / state

बंदर का पोस्टमार्टम: बेजुबान की मौत पर बैठी जांच टीम, अधिकारियों पर गिरेगी गाज!

author img

By

Published : Oct 13, 2022, 6:12 PM IST

Updated : Oct 13, 2022, 6:35 PM IST

धनबाद में बंदर की मौत मामले (Monkey death case in Dhanbad) पर जांच टीम बैठ गई है. बंदर की संदेहास्पद मौत के बाद वनपाल को सस्पेंड कर दिया गया है (Forester suspended on monkey death). वहीं बंदर के दफन शव को बाहर निकाल कर उसके कई जरूरी अंगों की जांच के लिए कार्रवाई की जा रही है.

Monkey death case in Dhanbad
Monkey death case in Dhanbad

धनबाद: कोयलांचल में बंदर की मौत मामले (Monkey death case in Dhanbad) में विभाग के द्वारा जमीन के अंदर दफन शव को बाहर निकाला गया है. शव के अंग को सील कर पोस्टमार्टम कराया गया (Post mortem of Monkey). कुछ जरूरी अंगों को रांची फॉरेंसिक लैब भेजा जाएगा. बंदर का शव पूरी तरह से सड़ गल चुका है. एक बांह में हड्डी टूटने के निशान पाए गए हैं. एक बांह की कोहनी टूटी हुई पाई गई है.

इसे भी पढ़ें: बेजुबान रिश्ता: हिन्दू रीति रिवाज से बंदर का किया अंतिम संस्कार, जिसने भी देखा आंख भर आई

क्या है पूरा मामला: दरअसल, एक अक्टूबर को जिले के सत्यम नगर के रहने वाले एसडी तिवारी के घर एक बंदर को पकड़ कर रखा गया था. जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल वन विभाग को दी. वन विभाग के अधिकारियों ने वनपाल जसीम अंसारी को उस बंदर को अपने कब्जे में लेने का निर्देश दिया था. जिसके बाद वनपाल जसीम अंसारी ने उस बंदर को पकड़ा और उसे एक जाली में बंद रखा. बंदर को फॉरेस्ट कॉलोनी में रखा गया था, जहां उसकी मौत हो गई. जबकि फॉरेस्ट कॉलोनी में किसी भी बाहरी व्यक्ति को जाने की अनुमति नहीं होती है. उसके बाद भी बंदर की मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. सूत्रों की माने तो बंदर के मरने से पहले उसके दोनों हाथ भी तोड़े गए थे. उसके बाद उसकी मौत हुई. बंदर की संदेहास्पद मौत मामले (Suspicious death of monkey) में जहां पोस्टमार्टम होना चाहिए था. वनपाल ने आनन फानन में उसे दफना दिया था.

देखें वीडियो


वनपाल को सस्पेंड कर आगे की कार्रवाई जारी: डीएफओ विमला लकड़ा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए वनपाल को शोकॉज करने के बाद उसे सस्पेंड कर दिया है (Forester suspended on monkey death). बताते चलें कि इससे पहले भी वनपाल जसीम अंसारी विवादों में रहा है. उसके बाद भी विभागीय कार्रवाई में विलंब होना कई सवालों को खड़ा कर रहा है. बहरहाल देखना है कि विभाग इस बेजुबान जानवर की मौत पर आगे क्या कार्रवाई करता है.

धनबाद: कोयलांचल में बंदर की मौत मामले (Monkey death case in Dhanbad) में विभाग के द्वारा जमीन के अंदर दफन शव को बाहर निकाला गया है. शव के अंग को सील कर पोस्टमार्टम कराया गया (Post mortem of Monkey). कुछ जरूरी अंगों को रांची फॉरेंसिक लैब भेजा जाएगा. बंदर का शव पूरी तरह से सड़ गल चुका है. एक बांह में हड्डी टूटने के निशान पाए गए हैं. एक बांह की कोहनी टूटी हुई पाई गई है.

इसे भी पढ़ें: बेजुबान रिश्ता: हिन्दू रीति रिवाज से बंदर का किया अंतिम संस्कार, जिसने भी देखा आंख भर आई

क्या है पूरा मामला: दरअसल, एक अक्टूबर को जिले के सत्यम नगर के रहने वाले एसडी तिवारी के घर एक बंदर को पकड़ कर रखा गया था. जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल वन विभाग को दी. वन विभाग के अधिकारियों ने वनपाल जसीम अंसारी को उस बंदर को अपने कब्जे में लेने का निर्देश दिया था. जिसके बाद वनपाल जसीम अंसारी ने उस बंदर को पकड़ा और उसे एक जाली में बंद रखा. बंदर को फॉरेस्ट कॉलोनी में रखा गया था, जहां उसकी मौत हो गई. जबकि फॉरेस्ट कॉलोनी में किसी भी बाहरी व्यक्ति को जाने की अनुमति नहीं होती है. उसके बाद भी बंदर की मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. सूत्रों की माने तो बंदर के मरने से पहले उसके दोनों हाथ भी तोड़े गए थे. उसके बाद उसकी मौत हुई. बंदर की संदेहास्पद मौत मामले (Suspicious death of monkey) में जहां पोस्टमार्टम होना चाहिए था. वनपाल ने आनन फानन में उसे दफना दिया था.

देखें वीडियो


वनपाल को सस्पेंड कर आगे की कार्रवाई जारी: डीएफओ विमला लकड़ा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए वनपाल को शोकॉज करने के बाद उसे सस्पेंड कर दिया है (Forester suspended on monkey death). बताते चलें कि इससे पहले भी वनपाल जसीम अंसारी विवादों में रहा है. उसके बाद भी विभागीय कार्रवाई में विलंब होना कई सवालों को खड़ा कर रहा है. बहरहाल देखना है कि विभाग इस बेजुबान जानवर की मौत पर आगे क्या कार्रवाई करता है.

Last Updated : Oct 13, 2022, 6:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.