ETV Bharat / state

Firing in Dhanbad: धनबाद में फिर हुई गोलीबारी, जांच में जुटी पुलिस - Dhanbad News

धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात फायरिंग हुई. यह फायरिंग लाल बंगला के रहने वाले शंकर तूरी के घर के पास हुई. अपराधी शंकर तूरी की कार में ही बैठा था. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Firing in Dhanbad
घटनास्थल की तस्वीर
author img

By

Published : Feb 21, 2023, 10:50 AM IST

अमर कुमार पांडेय, डीएसपी

धनबाद: कोयलांचल में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. लगातार अपराधी बड़ी-बड़ी अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. गोलीबारी और बमबाजी की घटना धनबाद में आम हो गई है. यहां लगातार ऐसी घटनाएं देखने को मिल रही है. ताजा मामला गोविंदपुर थाना क्षेत्र का है, जहां पर बीती देर रात गोलीबारी की घटना घटी है. हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें: Crime News Dhanbad: धनबाद में आउटसोर्सिंग के लाइजनर पर हमला, अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंग

गोविंदपुर थाना क्षेत्र के लालबंगला जियलगढ़ा रोड में सोमवार की देर रात एक युवक ने फायरिंग की. युवक लाल बंगला के रहने वाले शंकर तूरी की कार में बैठा था. कार अनलॉक थी और शंकर तूरी अपने घर पर थे. इसी बीच वह घर से निकला तो बेटी किरण कुमारी ने उन्हें किसी काम से रोका. तब उनकी नजर कार में बैठे युवक पर पड़ी. उन्होंने आवाज दी कि कौन है? तो युवक ने अपशब्दों के साथ जवाब दिया और धनबाद गोविंदपुर रोड की ओर भागने लगा.

भीड़ देखकर अपराधी युवक ने की फायरिंग: जिसके बाद शंकर तूरी ने शोर मचाया तो लोगों की भीड़ देखकर युवक फायरिंग करते हुए भाग गया. वह शंकर तूरी पर हमला करने आया था या नहीं. या कार चोरी करने आया था. इन तमाम चीजों का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है. खबर मिलते ही थाना प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह और डीएसपी अमर कुमार पांडेय दल-बल के साथ पहुंचे और काफी समय तक घटनास्थल के आस-पास की सीसीटीवी फुटेज खंगालने की कोशिश में लगे रहे.

डीएसपी ने क्या कहा: वहीं इस पूरे मामले में डीएसपी अमर कुमार पांडेय ने बताया कि फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है. रात होने की वजह से सीसीटीवी फुटेज की जांच अभी नहीं हो पाई है. सुबह में सीसीटीवी फुटेज की जांच होगी. पुलिस ने खोखा बरामद किया है, घटना की तहकीकात की जा रही है. अपराधी चाहे कोई भी हो उसे किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. जल्द ही पुलिस मामले का उद्भेदन करेगी और अपराधी सलाखों के पीछे होंगे.

अमर कुमार पांडेय, डीएसपी

धनबाद: कोयलांचल में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. लगातार अपराधी बड़ी-बड़ी अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. गोलीबारी और बमबाजी की घटना धनबाद में आम हो गई है. यहां लगातार ऐसी घटनाएं देखने को मिल रही है. ताजा मामला गोविंदपुर थाना क्षेत्र का है, जहां पर बीती देर रात गोलीबारी की घटना घटी है. हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें: Crime News Dhanbad: धनबाद में आउटसोर्सिंग के लाइजनर पर हमला, अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंग

गोविंदपुर थाना क्षेत्र के लालबंगला जियलगढ़ा रोड में सोमवार की देर रात एक युवक ने फायरिंग की. युवक लाल बंगला के रहने वाले शंकर तूरी की कार में बैठा था. कार अनलॉक थी और शंकर तूरी अपने घर पर थे. इसी बीच वह घर से निकला तो बेटी किरण कुमारी ने उन्हें किसी काम से रोका. तब उनकी नजर कार में बैठे युवक पर पड़ी. उन्होंने आवाज दी कि कौन है? तो युवक ने अपशब्दों के साथ जवाब दिया और धनबाद गोविंदपुर रोड की ओर भागने लगा.

भीड़ देखकर अपराधी युवक ने की फायरिंग: जिसके बाद शंकर तूरी ने शोर मचाया तो लोगों की भीड़ देखकर युवक फायरिंग करते हुए भाग गया. वह शंकर तूरी पर हमला करने आया था या नहीं. या कार चोरी करने आया था. इन तमाम चीजों का पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है. खबर मिलते ही थाना प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह और डीएसपी अमर कुमार पांडेय दल-बल के साथ पहुंचे और काफी समय तक घटनास्थल के आस-पास की सीसीटीवी फुटेज खंगालने की कोशिश में लगे रहे.

डीएसपी ने क्या कहा: वहीं इस पूरे मामले में डीएसपी अमर कुमार पांडेय ने बताया कि फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है. रात होने की वजह से सीसीटीवी फुटेज की जांच अभी नहीं हो पाई है. सुबह में सीसीटीवी फुटेज की जांच होगी. पुलिस ने खोखा बरामद किया है, घटना की तहकीकात की जा रही है. अपराधी चाहे कोई भी हो उसे किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. जल्द ही पुलिस मामले का उद्भेदन करेगी और अपराधी सलाखों के पीछे होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.