ETV Bharat / state

Firing in Dhanbad: अवैध कोयले के कारोबार में वर्चस्व को लेकर फायरिंग, लोगों ने किया थाना का घेराव

धनबाद में कोयले के अवैध कारोबार को लेकर अक्सर झड़प होती रहती है. फायरिंग और मारपीट की घटना आए दिन होती रहती है. एकबार फिर वर्चस्व को लेकर मारपीट की घटना घटी है.

Firing for supremacy in illegal business of coal in Dhanbad
Firing for supremacy in illegal business of coal in Dhanbad
author img

By

Published : Aug 20, 2023, 5:58 PM IST

Updated : Aug 21, 2023, 1:28 PM IST

देखें वीडियो

धनबादः जिले में लगातार अवैध कोयले के वर्चस्व को लेकर मारपीट और फायरिंग की घटनाएं घट रही हैं. इसी क्रम में रविवार (20अगस्त) को एक बार फिर से अवैध कोयले के कारोबार को लेकर फायरिंग और मारपीट की घटना घटी है. फायरिंग दहशत फैलाने के लिए की गई. जबकि मारपीट की घटना में कई लोग घायल हुए हैं. घायल हुए लोग थाना पहुंचकर घेराव करते हुए जमकर प्रदर्शन करने लगे.

बता दें कि धर्माबांध ओपी क्षेत्र के तेतुलिया सात नंबर में अवैध कोयले के वर्चस्व को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई है. इस दौरान फायरिंग भी की गई. कई राउंड फायरिंग होने की बात कही जा रही है. मारपीट की घटना में कई लोग घायल हुए हैं. मारपीट की घटना में घायल हुए लोगों ने धर्माबांध ओपी पहुंचकर घेराव कर दिया. लोगों द्वारा पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन भी किया गया.

इस घटना के बाबत थाना प्रभारी अल्बानुस इंदावर ने फायरिंग और मारपीट मामले में मीडिया के सामने घटना को लेकर अपनी बात रखी है. उन्होंने फायरिंग की घटना से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि आपसी में विवाद में मारपीट की घटना घटी है. शनिवार की रात एक पक्ष के दो युवकों के साथ मारपीट की थी. जिसके बाद आज रविवार को दूसरा पक्ष उसके घर पहुंच गया, जिसके बाद दोनों के पक्षों के बीच मारपीट हुई है. इसमें दोनों पक्षों की तरफ से मामले की लिखित शिकायत की गई है. मामले में प्राथमिकी दर्ज आगे की कार्रवाई की जा रही है.

लोगों का कहना है कि क्षेत्र में अवैध कोयले का कारोबार पुलिस के संरक्षण में धड़ल्ले से चल रहा है. जिस कारण इलाके में लगातार मारपीट की घटना घट रही है. बीती रात दो युवकों के द्वारा एक कोयला ट्रक देखे जाने के बाद मौके पर लोग पहुंचे थे. कोयला तस्करों ने उनके साथ मारपीट की है. दोनों युवकों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. आज फिर से अवैध कोयला तस्करों के द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. कोयला तस्करों ने दहशत फैलाने के लिए कई राउंड फायरिंग भी की है. लोगों का आरोप है कि पुलिस के सामने यह सबकुछ होता रहा और पुलिस मुख दर्शक बनी रही.

देखें वीडियो

धनबादः जिले में लगातार अवैध कोयले के वर्चस्व को लेकर मारपीट और फायरिंग की घटनाएं घट रही हैं. इसी क्रम में रविवार (20अगस्त) को एक बार फिर से अवैध कोयले के कारोबार को लेकर फायरिंग और मारपीट की घटना घटी है. फायरिंग दहशत फैलाने के लिए की गई. जबकि मारपीट की घटना में कई लोग घायल हुए हैं. घायल हुए लोग थाना पहुंचकर घेराव करते हुए जमकर प्रदर्शन करने लगे.

बता दें कि धर्माबांध ओपी क्षेत्र के तेतुलिया सात नंबर में अवैध कोयले के वर्चस्व को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई है. इस दौरान फायरिंग भी की गई. कई राउंड फायरिंग होने की बात कही जा रही है. मारपीट की घटना में कई लोग घायल हुए हैं. मारपीट की घटना में घायल हुए लोगों ने धर्माबांध ओपी पहुंचकर घेराव कर दिया. लोगों द्वारा पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन भी किया गया.

इस घटना के बाबत थाना प्रभारी अल्बानुस इंदावर ने फायरिंग और मारपीट मामले में मीडिया के सामने घटना को लेकर अपनी बात रखी है. उन्होंने फायरिंग की घटना से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि आपसी में विवाद में मारपीट की घटना घटी है. शनिवार की रात एक पक्ष के दो युवकों के साथ मारपीट की थी. जिसके बाद आज रविवार को दूसरा पक्ष उसके घर पहुंच गया, जिसके बाद दोनों के पक्षों के बीच मारपीट हुई है. इसमें दोनों पक्षों की तरफ से मामले की लिखित शिकायत की गई है. मामले में प्राथमिकी दर्ज आगे की कार्रवाई की जा रही है.

लोगों का कहना है कि क्षेत्र में अवैध कोयले का कारोबार पुलिस के संरक्षण में धड़ल्ले से चल रहा है. जिस कारण इलाके में लगातार मारपीट की घटना घट रही है. बीती रात दो युवकों के द्वारा एक कोयला ट्रक देखे जाने के बाद मौके पर लोग पहुंचे थे. कोयला तस्करों ने उनके साथ मारपीट की है. दोनों युवकों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. आज फिर से अवैध कोयला तस्करों के द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. कोयला तस्करों ने दहशत फैलाने के लिए कई राउंड फायरिंग भी की है. लोगों का आरोप है कि पुलिस के सामने यह सबकुछ होता रहा और पुलिस मुख दर्शक बनी रही.

Last Updated : Aug 21, 2023, 1:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.